21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10,500 कर्मी और 1000 मजिस्ट्रेट संभालेंगे कमान

पटना : पटना जिले में नगरपालिका का चुनाव 11,500 मतदान कर्मचारी संभालेंगे. 10,500 मतदान कर्मी पीठासीन पदाधिकारी होंगे और एक हजार मजिस्ट्रेट शामिल होंगे. कार्मिक कोषांग से सभी कर्मचारियों को सूचीबद्ध कर लिया गया है. पीठासीन पदाधिकारियों की तीन केटेगरी रखी गयी है. पीठासीन पदाधिकारी एक, दो और तीन होंगे, जिन्हें पी वन, पी टू […]

पटना : पटना जिले में नगरपालिका का चुनाव 11,500 मतदान कर्मचारी संभालेंगे. 10,500 मतदान कर्मी पीठासीन पदाधिकारी होंगे और एक हजार मजिस्ट्रेट शामिल होंगे. कार्मिक कोषांग से सभी कर्मचारियों को सूचीबद्ध कर लिया गया है. पीठासीन पदाधिकारियों की तीन केटेगरी रखी गयी है. पीठासीन पदाधिकारी एक, दो और तीन होंगे, जिन्हें पी वन, पी टू और पी थ्री भी कहा जाता है.
इसकी संख्या 2600-2600 होगी और इसके अतिरिक्त एक हजार मजिस्ट्रेट भी लगाये गये हैं. इनकी ड्यूटी पहले नगर निगम चुनाव में और फिर उसके बाद सभी नगर पर्षद चुनावों में लगायी जायेगी. इसके पहले सभी को दो सत्रों का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. कार्मिक सह प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी एडीएम अजय कुमार ने बताया कि सभी कर्मचारियों का चयन कर लिया गया है. प्रशिक्षण के बाद इनकी जिम्मेवारी बांट दी जायेगी.
शनिवार से शुरू हुआ मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण : मतदान कर्मियों के पहले चरण के प्रशिक्षण का कार्यक्रम पटना कॉलेजिएट स्कूल और गर्दनीबाग प्लस टू स्कूल में शुरू किया गया. अपर समाहर्ता स्थापना मनोज कुमार की अगुवाई में पटना कॉलेजिएट में 45 मास्टर ट्रेनर और गर्दनीबाग स्कूल में 30 मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण का काम शुरू किया.
एक हजार की क्षमता के दो शिफ्टों में इसकी शुरुआत की गयी. इसमें बताया गया कि किन नियमों का ख्याल रखना है और चुनाव में इवीएम के इस्तेमाल का सही तरीका क्या है. अभी 15 और 17 अप्रैल को भी प्रशिक्षण का क्रम चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें