Advertisement
रिसेप्शन में जाना था, अज्ञात वाहन ने ‘ऊपर’ पहुंचा दिया
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ से विगत दस मई को रिश्तेदार के घर रिसेप्शन में शामिल होने गये वृद्ध रामजीवन राय की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घर नहीं पहुंचने पर परिजन उन्हें खोज रहे थे. इसी दौरान शनिवार की सुबह परिजन नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल उन्हें खोजते हुए पहुंचे, तो डेड बॉडी देख कर उनकी […]
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ से विगत दस मई को रिश्तेदार के घर रिसेप्शन में शामिल होने गये वृद्ध रामजीवन राय की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घर नहीं पहुंचने पर परिजन उन्हें खोज रहे थे. इसी दौरान शनिवार की सुबह परिजन नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल उन्हें खोजते हुए पहुंचे, तो डेड बॉडी देख कर उनकी शिनाख्त की. एनएमसीएच में कर्मियों ने बताया की दस मई की रात ही अज्ञात वाहन ने रामजीवन राम को धक्का मार दिया था. गंभीर हालत में उन्हें एनएमसीएच में इलाज के लिए लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी.
मृतक के पुत्र दिनेश राय ने बताया की दस मई को कुम्हरार में एक रिश्तेदार के घर रिसेप्शन में शामिल होने उनके पिताजी गये थे. उसी रात जब वह स्वयं उस समारोह में पहुंचा और अपने पिता को नहीं देखा, तो खोजबीन करने लगा. वहां रिश्तेदारों ने बताया की रामजीवन राय यहां पहुंचे ही नहीं हैं, तो उसी समय से खोजबीन शुरू हो गयी. परिजनों ने फुलवारीशरीफ थाने में गुमशुदगी का सनहा भी दर्ज कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement