पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर की जाने वाली आलोचना पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है कि बिहार को कोई बाहर का आदमी बदनाम नहीं कर रहा है, बल्कि यहीं के लोग इसे बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया का जमाना और लोग बिना किसी ठोस तथ्य के इस पर कुछ भी लिख देते हैं. ऐसे कुछ लोग हैं, जो दिन-रात बिहार की छवि बिगाड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं.
इसे भी पढ़ें : बिहार- चूहे पी गये 9 लाख लीटर शराब, सोशल मीडिया पर मचा है बवाल
नौ लाख लीटर शराब चूहा कैसे पी गया जी?
देश में चूहे के शराब पीने को लेकर फैली खबर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब यह पता नहीं कि बिहार के किस दारोगा ने चूहे के शराब पी जाने की बात कर दी. मैंने डीएम से पूछा कि नौ लाख लीटर शराब चूहा कैसे पी गया? उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को काम की बजाय प्रचार करने की आदत होती है. बापू ने कहा कि सरकार तो जनता के धन की ट्रस्टी होती है. उसे अपना काम करना चाहिए. अपना चेहरा चमकाने की बजाय लोगों को योजानाओं का लाभ मिल जाये, सरकार के लिए यही बहुत है.
शराबबंदी के बाद बिहार के आपराधिक वारदात में आयी है कमी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि कि बिहार अपराध के मामले में 22वें नंबर पर है. इसके बाद भी यदि यहां पर कोई छोटा अपराध भी हो गया, तो उसे बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि पहले बिहार में अपराध ही होता था. पहले भी बिहार में अपराध कम होते थे, पर शराबबंदी के बाद यहां होने वाली आपराधिक वारदात में तेजी से कमी आयी है.
बिहार में बढ़ी है पर्यटकों की संख्या
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी के बाद बिहार में पर्यटकों की संख्या बढ़ गयी है. पिछले साल की तुलना में देशी पर्यटकों की संख्या में 66 फीसदी और विदेशी पर्यटकों की संख्या में 9.5 फीसदी का इजाफा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ह्रूमन ट्रैफिकिंग पर मौर्या होटल में आयोजित छठे वार्षिक एंटी ट्रैफिकिंग इन पर्सन्स कॉन्कलेव में उन्होंने कहा कि राज्य में फैली सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सरकार घर-घर दस्तक देगी.