28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई कॉपियों में फ्लाइंग स्लिप नहीं, होगी एवरेज मार्किंग

पटना : मैट्रिक परीक्षा की बहुत सी उत्तर पुस्तिकाओं में फ्लाइंग स्लिप नहीं होने का मामला पकड़ में आया है. इसको देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उन उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करवा रही है. ऐसी उत्तर पुस्तिकाओं में एवरेज मार्किंग की जायेगी. इसके अलावा जिन उत्तर पुस्तिकाओं पर बार कोडिंग नहीं हो पायी थी, […]

पटना : मैट्रिक परीक्षा की बहुत सी उत्तर पुस्तिकाओं में फ्लाइंग स्लिप नहीं होने का मामला पकड़ में आया है. इसको देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उन उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करवा रही है.
ऐसी उत्तर पुस्तिकाओं में एवरेज मार्किंग की जायेगी. इसके अलावा जिन उत्तर पुस्तिकाओं पर बार कोडिंग नहीं हो पायी थी, उन उत्तर पुस्तिकाओं की भी जांच करवायी जा रही है. इसके लिए समिति ने पटना में दो मिनी केंद्र बनाये हैं- एक कमला नेहरू हाइस्कूल व दूसरा महंत हनुमान शरण हाइस्कूल. समिति के अनुसार जिन उत्तर पुस्तिकाओं पर बार कोडिंग नहीं है, उन पर दोबारा बार कोडिंग करके जांच करवायी जा रही है.
बार कोडिंग में गड़बड़ी सामान्य प्रक्रिया
समिति के अनुसार प्रथम पाली की उत्तर पुस्तिका पर द्वितीय पाली की उत्तर पुस्तिका की बार कोडिंग और विषयवार बार कोडिंग की दिक्कत सामान्य है. जिस भी बोर्ड में बार कोडिंग सिस्टम है, वहां थोड़ी बहुत दिक्कतें होती हैं. बिहार बोर्ड ने दो करोड़ 85 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की बार कोडिंग की है. उनमें कुछ ही उत्तर पुस्तिकाओं में यह समस्या देखी गयी है. इसे सही कर दिया जायेगा.
मैट्रिक या इंटर परीक्षा के रिजल्ट में न्यूनतम पेंडिंग हो, इसके लिए समिति प्रयास कर रही है. बोर्ड के पास जो भी शिकायतें आ रही हैं, उनको दूर किया जा रहा है. कई मूल्यांकन केंद्रों से ओएमआर शीट भरने की दिक्कतें आयी हैं. इसके अलावा एजेंसी द्वारा ओएमआर शीट की स्कैनिंग में दिक्कतें आ रही हैं. उसे भी समिति अपने स्तर से ठीक कर रही है.
बार कोडिंग की दिक्कत कुछ ही उत्तर पुस्तिकाओं में हुई है. उसे हम सही कर लेंगे. परीक्षार्थियों को िकसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें