28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में आज शाम सजेगी हंसी व ठहाकों की महफिल

पटना : प्रभात खबर की ओर से आज शाम श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होनेवाले हास्य कवि सम्मेलन में जम कर हंसी के पटाखे फूटेंगे. इसमें हास्य-व्यंग्य की दुनिया के कई राष्ट्रीय व अंतरारष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि भाग ले रहे हैं. सम्मेलन में मुख्य रूप से दिनेश बाबरा, अशोक चारण, पद्मिनी शर्मा, अशोक सुंदरानी, राजेंद्र पंडित और […]

पटना : प्रभात खबर की ओर से आज शाम श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होनेवाले हास्य कवि सम्मेलन में जम कर हंसी के पटाखे फूटेंगे. इसमें हास्य-व्यंग्य की दुनिया के कई राष्ट्रीय व अंतरारष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि भाग ले रहे हैं. सम्मेलन में मुख्य रूप से दिनेश बाबरा, अशोक चारण, पद्मिनी शर्मा, अशोक सुंदरानी, राजेंद्र पंडित और निडर जौनपुरी जैसे कवि अपनी हास्य कविताओं का पाठ करेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन पटना विवि के कुलपति प्रो रासबिहारी प्रसाद सिंह के हाथों होगा.
मौके पर कई गणमान्य भी मौजूद रहेंगे.
फ्री इंट्री पास के लिए उमड़े लोग : हास्य कवि सम्मेलन के प्रति लोगों की व्यापक दिलचस्पी को देखते हुए प्रभात खबर शुक्रवार से ही फ्री इंट्री पास उपलब्ध करा रहा है. शनिवार को भी उपलब्ध होने तक फ्री इंट्री पास मिलेंगे. यह पास प्रभात खबर के बोरिंग रोड चौराहा स्थित कार्यालय के अलावा आरकेड बिजनेस कॉलेज के आर्य कुमार रोड (राजेंद्र नगर) और खगौल रोड (संत कैरेंस स्कूल के सामने) शाखा से नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है. कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक वास्तु विहार एवं सह प्रायोजक भारतीय स्टेट बैंक, बिहार राज्य आवास बोर्ड , डियूराशाइन (टाटा ब्लू स्कोप स्टील) एवं गोल संस्थान हैं.
छह जिलों में हो चुका आयोजन : प्रभात खबर की ओर से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन विगत पांच मई से ही पटना के आसपास के जिला मुख्यालयों में कराया जा रहा है. इस दौरान छपरा, सीवान, हाजीपुर, बेगूसराय, बिहारशरीफ, जहानाबाद और आरा में हुए आयोजन में हजारों लोगों ने जम कर ठहाके लगाये. शनिवार को पटना के बाद रविवार को बक्सर में हास्य कवि सम्मेलन होगा. इसके बाद गया और आसपास के जिलों में भी ऐसा ही आयोजन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें