27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा में दूसरा पीपा पुल दिसंबर तक होगा चालू

पटना से हाजीपुर जाना होगा आसान पटना : गांधी सेतु के पूरब भाग में बन रहा दूसरा पीपा पुल के इस साल के अंत तक दिसंबर में चालू होने की संभावना है. दूसरा पीपा पुल के चालू होने पर छोटे वाहनों का पटना से हाजीपुर की ओर जाना आसान होगा. गांधी सेतु के पूरब भाग […]

पटना से हाजीपुर जाना होगा आसान
पटना : गांधी सेतु के पूरब भाग में बन रहा दूसरा पीपा पुल के इस साल के अंत तक दिसंबर में चालू होने की संभावना है. दूसरा पीपा पुल के चालू होने पर छोटे वाहनों का पटना से हाजीपुर की ओर जाना आसान होगा.
गांधी सेतु के पूरब भाग में तैयार एक पीपा पुल के बगल में दूसरा पीपा पुल तैयार हो रहा है. दूसरा पीपा पुल जून में तैयार होने की संभावना है. जून में अगर पीपा पुल तैयार कर लिया जाता है तो भी कोई खास फायदा नहीं होनेवाला है.
गंगा में पानी बढ़ने पर पीपा पुल को खोल लिया जायेगा. पीपा पुल को चालू करने पर ट्रैफिक मैनेजमेंट भी करना होता है. दिसंबर में पानी कम होने पर पीपा सेट तैयार कर चालू किया जायेगा. ताकि लोगों को छह माह पुल का लाभ मिल सके. पटना से हाजीपुर जानेवाले इस पुल का फायदा ले पायेंगे. सूत्र ने कहा कि मंगलवार अहले सुबह आयी आंधी से दूसरा पीपा पुल का कुछ सेट खुल गया. उसे फिर से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा पीपा को तैयार करने में समय लगेगा.
डेढ़ किलोमीटर लंबे पीपा पुल के निर्माण में लगभग 180 पीपा सेट लगेगा. पीपा सेट करने का काम गंगा में दो चैनल में होना है. छोटे चैनल में लगभग 20 व बड़े चैनल में 160 पीपा सेट लगेगा. मिली जानकारी के अनुसार छोटे चैनल में पीपा सेट करने का काम किया गया है.
बड़े चैनल में एक माह में पीपा सेट लगाने का काम होगा. सूत्र ने बताया कि जब तक दूसरा पीपा पुल तैयार होगा. उसके कुछ दिनों बाद पीपा पुल को खोलने की नौबत होगी. गंगा में पानी का बढ़ना शुरू होने पर पीपा खोल लिया जायेगा. इस वजह से जून में पीपा पुल के चालू होने की कम संभावना है.
अगर पीपा पुल तैयार कर उसे चालू किया जाता है तो कुछ दिनों में उसे खोल लिया जायेगा. इस वजह से गंगा में पानी कम होने पर उसे दिसंबर से चालू किया जायेगा. पीपा पुल तैयार होने के बाद पटना से हाजीपुर लोग जा सकेंगे. सूत्र ने कहा कि पटना साइड में एप्रोच रोड तैयार है. हाजीपुर साइड में गांधी सेतु के पाया संख्या एक से होकर गंगा ब्रीज थाना के समीप सड़क से जोड़ने के लिए एप्रोच रोड तैयार हो रहा है.
दोनों पीपा पुल के निर्माण पर 89 करोड़ खर्च है. अभी गांधी सेतु के पूरब में तैयार पीपा पुल से छोटे वाहनों का हाजीपुर से पटना की ओर आना हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें