Advertisement
जमीन विवाद में मुंशी को गोली मारी
जख्मी का चल रहा इलाज, केस दर्ज पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर गेट नंबर एक के पास मंगलवार की देर रात लगभग एक बजे पार्किंग की परची काटनेवाले 65 वर्षीय वृद्ध सिद्धेश्वर प्रसाद को गोली मार जख्मी कर दिया गया. जख्मी का इलाज निजी उपचार केंद्र में किया जा रहा है. […]
जख्मी का चल रहा इलाज, केस दर्ज
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर गेट नंबर एक के पास मंगलवार की देर रात लगभग एक बजे पार्किंग की परची काटनेवाले 65 वर्षीय वृद्ध सिद्धेश्वर प्रसाद को गोली मार जख्मी कर दिया गया.
जख्मी का इलाज निजी उपचार केंद्र में किया जा रहा है. घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष मुन्ना वर्मा ने बताया छोटी पहाड़ी रसीदाचक जकरियापुर निवासी सिद्धेश्वर प्रसाद को पार्किंग की परची काटने के दरम्यान खिड़की के पीछे से गोली मारी गयी, जो उनके पीठ में लगी है. फायरिंग से ट्रांसपोर्ट नगर में अफरा- तफरी मच गयी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची. इसी बीच परिवारवालों को सूचना दी गयी इसके बाद जख्मी को निजी उपचार केंद्र में लाया गया, जहां इलाज चल रहा है.
प्रभारी थानाध्यक्ष के अनुसार आइओसी कॉलोनी स्थित जमीन को लेकर कदमकुआं थाना क्षेत्र निवासी संजय कुमार से विवाद चल रहा है. इसी जमीन के विवाद में यह घटना घटी है. जख्मी के बयान पर संजय और उसके दो बेटों आयुष व प्रियांशु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी में छानबीन की बात कह रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों से भी पूछताछ की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement