Advertisement
वाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंगी महिला हेल्पलाइनें
पटना : बिहार भर की महिला हेल्पलाइनों को जोड़ने के लिए अब एक वाट्सएप ग्रुप बनाया जायेगा. इसके लिए सभी जिले की महिला हेल्पलाइन के परियोजना प्रबंधक से लेकर काउंसेलर तक के नंबर को डाला जाना है. इससे पूरे बिहार भर में होनेवाली हिंसा की शिकायतों पर आसानी से कार्रवाई की जा सकेगी. महिला विकास […]
पटना : बिहार भर की महिला हेल्पलाइनों को जोड़ने के लिए अब एक वाट्सएप ग्रुप बनाया जायेगा. इसके लिए सभी जिले की महिला हेल्पलाइन के परियोजना प्रबंधक से लेकर काउंसेलर तक के नंबर को डाला जाना है.
इससे पूरे बिहार भर में होनेवाली हिंसा की शिकायतों पर आसानी से कार्रवाई की जा सकेगी. महिला विकास निगम की ओर से तकनीकों का इस्तेमाल कर कार्य को सरल बनाया जा रहा है. इसके लिए महिला काउंसेलरों को ट्रेनिंग भी दी गयी है. महिला विकास निगम के परियोजना निदेशक रूपेश कुमार ने बताया कि सभी 38 जिलों में महिला हेल्पलाइनें काम कर रहीं हैं. इसके अलावा 23 जिले में हिंसा से पीड़ित महिलाओं को तीन से छह महीने तक सुरक्षित माहौल में रखने के उद्देश्य से अल्पावास का भी संचालन किया जा रहा है.
अब उन्हें वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जा रहा है, ताकि उन्हें काम करने में आसानी हो सके. कई बार पटना जिले की महिला हेल्पलाइन में शिकायतकर्ता का मामला दूसरे जिले से जुड़े होने पर उनके मामलों में कार्रवाई करने में परेशानी होती थी. अब ऐसे मामलों में तत्काल वाट्सएप ग्रुप के जरिये संबंधित जिले के काउंसेलर और परियोजना प्रबंधक से संपर्क कर उन्हें आसानी से सुलझाया जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement