Advertisement
आज जिले में नामांकन का अंतिम दिन
निकाय चुनाव. पटना जिले में 558 नामांकन, गुरुवार से शुरू होगी स्क्रूटनी पटना : नगर निकाय चुनाव में नामांकन के छठे दिन पटना जिले में सोमवार को सर्वाधिक अभ्यर्थियों द्वारा परचा भरा गया. नामांकन के छठवें दिन अब तक सबसे ज्यादा नामांकन हुए. सोमवार को पटना जिले के कुल नौ नगर निकायों में 558 परचे […]
निकाय चुनाव. पटना जिले में 558 नामांकन, गुरुवार से शुरू होगी स्क्रूटनी
पटना : नगर निकाय चुनाव में नामांकन के छठे दिन पटना जिले में सोमवार को सर्वाधिक अभ्यर्थियों द्वारा परचा भरा गया. नामांकन के छठवें दिन अब तक सबसे ज्यादा नामांकन हुए. सोमवार को पटना जिले के कुल नौ नगर निकायों में 558 परचे भरे गये. सुबह 11 बजे से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में अब तक के सबसे ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए. दोपहर तीन बजे तक चली प्रक्रिया में जिले के सभी निकायों के निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय में काफी अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र भरा. राजधानी के ज्यादातर वार्ड में समय के पहले ही टेबल पर आवेदन फुल होने की सूचना दी जाने लगी. उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया. सबसे ज्यादा पटना नगर निगम में कुल 232 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इसमें 127 महिलाएं और 105 पुरुष शामिल थे. वहीं दूसरे नंबर पर बाढ़ नगर पर्षद रहा, जहां कुल 54 नामांकन हुए. वहीं तीसरे स्थान पर बख्तियारपुर नगर पर्षद रहा जहां 50 अभ्यर्थियों द्वारा परचे दाखिल किये गये.
304 महिलाएं और 297 पुरुषों ने किया नामांकन : छठे दिन दर्ज
किये गये कुल 558 नामांकन में महिलाएं एक बार फिर आगे रही.
कुल 304 महिलाओं ने पांचवें दिन नामांकन दाखिल किया और पुरुषों की संख्या 297 ही रही. पटना नगर निगम में 127 महिलाओं ने नॉमिनेशन दाखिल किया. बाढ़ में पुरुष आगे रहे और उनकी संख्या तीस रही. मोकामा में भी आधी आबादी लगातार आगे है. कुल 38 में से 21 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया वहां 17 पुरुषों ने परचा भरा. वहीं मसौढ़ी में 19 पुरुषों के मुकाबले 26 महिलाओं ने परचा दाखिल किया.
900 ने भर दिया परचा : पटना नगर निगम में अबतक 1124 फार्म खरीदे गये हैं और कुल 900 अभ्यर्थियों ने सोमवार तक नॉमिनेशन कर दिया है. यानी अभी भी 224 ऐसे हैं जिन्होंने फॉर्म खरीद कर अंतिम दिन के नॉमिनेशन के लिए रखा हुआ है. इस कारण आज सबसे ज्यादा नामांकन होने की उम्मीद है, क्योंकि अंतिम दिन ही 45 फॉर्म खरीदे गये हैं. मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन है. नगर निकाय चुनावों के लिए 29 अप्रैल से चली आ रही नामांकन प्रक्रिया आज थम जायेगी. आज काफी संख्या में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. पिछले दो दिनों में लगातार पटना नगर निगम में दो सौ से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परचा भरा है .और आज इनकी संख्या अब तक सबसे ज्यादा रह सकती है. जिला निर्वाचन की शाखा ने विशेष तैयारी की है.
बाढ़ : नगर पर्षद के विभिन्न वार्डों के लिए सोमवार को 54 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. वार्ड नंबर एक से मनीष कुमार, वार्ड तीन से भावाना आजमी, वार्ड पांच से मोती कुमार, मोहम्मद सबीर, वार्ड नंबर छह से लीला देवी, वार्ड आठ से जयमंती देवी, प्रेमलता कुमारी, नौ से अरुण कुमार, राजेदव प्रसाद, कपिल राम, बबलु कुमार, मोहम्मद निजाम मियां, वार्ड 10 से प्रमोद कुमार, वार्ड 11 से धर्मशीला देवी, यासमीन, वार्ड 12 से कुमारी स्वाती, आरती माला देवी, वार्ड 13 से मनोरमा देवी,ज्योति चौधरी, अनामिका गौतम ने परचा भरा है.
इसके साथ ही वार्ड 14 से निर्मला देवी, अनिल कुमार गुप्ता, विश्व बिहारी, राजेश कुमार, वार्ड 15 से सहदेव पासवान, चंद्रशेखर पासवान, बुंदेला पासवान, वार्ड 16 से माधुरी देवी, मालती देवी, वार्ड 17 से अर्चना देवी, लक्ष्मी देवी, निलु श्रीवास्तव, वार्ड 19 से संगीता वर्मा, रजनीश भक्त, राजीव कुमार, वार्ड 20 विनीता देवी, वार्ड 21 से मनोज कुमार सिन्हा ने नामांकन दाखिल किया.
वहीं वार्ड 22 से अनिता सिन्हा, मोहम्मद महताब, जितेंद्र कुमार, वार्ड 23 से निसार आलम, उपेंद्र प्रसाद, नौशाद, रमेश प्रसाद भगत, वार्ड 24 से सुलेखा देवी, वार्ड 25 से रिंकू देवी, वार्ड 26 से शकुंतला देवी, आरती माला, वार्ड 27 से सुधीर कुमार, कामेश्वर प्रसाद, संजय कुमार व रितेश कुमार ने नामांकन दाखिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement