Advertisement
पंद्रह मिनट का सफर डेढ़ घंटे में
पटना सिटी : वाहनों के बढ़ते दबाव, बेतरतीब परिचालन की स्थिति में बीते 20 दिनों से लग रहा जाम सोमवार को और गहरा गया. स्थिति यह थी कि जाम में फंसे वाहन सरकते हुए आगे निकल रहे थे, पंद्रह मिनट का सफर डेढ़ घंटे में तय हो पा रहा था. वाहनों के जाम में फंसने […]
पटना सिटी : वाहनों के बढ़ते दबाव, बेतरतीब परिचालन की स्थिति में बीते 20 दिनों से लग रहा जाम सोमवार को और गहरा गया. स्थिति यह थी कि जाम में फंसे वाहन सरकते हुए आगे निकल रहे थे, पंद्रह मिनट का सफर डेढ़ घंटे में तय हो पा रहा था. वाहनों के जाम में फंसने की स्थिति में सफर कर रहे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. जाम में फंसे वाहन कभी रेंगते, तो कभी सरकते हुए आगे बढ़ रहे थे.
जाम की वजह से यात्रियों के कामकाज का गणित भी बिगड़ गया. यातायात थानाध्यक्ष रवींद्र राम की मानें, तो मालवाहक वाहनों और ट्रकों को रोक कर यात्री वाहनों को आगे निकाला जाता है. लेकिन ट्रक चालकों द्वारा वाहन आड़े-तिरछे खड़ा कर देने से भी जाम की समस्या बन रही है.
छोटे यात्री वाहनों के बेतरतीब परिचालन, ओवर टेक से समस्या गंभीर बनी हुई है. जाम की समस्या एनएच व गांधी सेतु पर सुबह से लेकर शाम तक कायम थी. जाम की स्थिति सेतु पर वनवे परिचालन स्थल पाया संख्या 46 से 38 के बीच में से लेकर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी मोड़ के बीच बनी थी. एनएच पर पूरब में दीदारगंज चेकपोस्ट तक व पश्चिम में नंदलाल छपरा तक जाम की स्थिति कायम थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement