Advertisement
24 घंटे में उठाएं सिल्ट, अपर निगमायुक्त ने दिया निर्देश
पटना सिटी : नाला उड़ाही कार्य में कोताही बरतने पर कार्रवाई होगी, 24 घंटे के अंदर उड़ाही के बाद सिल्ट को नाला के पास से उठा लें, कुछ इसी तरह का निर्देश सोमवार को अपर निगमायुक्त विनय कुमार मंडल ने दिया. अपर निगमायुक्त सैदपुर नाले में चल रहे उड़ाही कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे. […]
पटना सिटी : नाला उड़ाही कार्य में कोताही बरतने पर कार्रवाई होगी, 24 घंटे के अंदर उड़ाही के बाद सिल्ट को नाला के पास से उठा लें, कुछ इसी तरह का निर्देश सोमवार को अपर निगमायुक्त विनय कुमार मंडल ने दिया. अपर निगमायुक्त सैदपुर नाले में चल रहे उड़ाही कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
निरीक्षण के दरम्यान अपर निगमायुक्त ने कार्य में तेजी लाने का आदेश देते हुए कहा कि समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा कराये. निरीक्षण में उनके साथ कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार व सहायक स्वास्थ्य पदाधिकारी विरेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य थे. बताते चले कि मानसून से पहले नाला उड़ाही का काम निगम की ओर से कराया जा रहा है. इसी क्रम में नाला से निकाले गये सिल्ट को सड़क नाला के पास ही छोड़ देने की वजह से अशोक राजपथ पर जाम की स्थिति रहती है.जबकि लोगों को राह चलने में भी परेशानी होती है. भाजपा नेता राजेश साह ने सड़कों पर सिल्ट उठाने की मांग की है. क्योंकि सिल्ट से उठते दुर्गंध की स्थिति में संक्रामक बीमारी का खतरा बढ़ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement