पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में एसअाइटी ने सोमवार को निगरानी-1 के विशेष कोर्ट में 18 अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया है. एसआइटी ने मामले से संबंधित दस्तावेज बड़े पैमाने पर कोर्ट को सौंपे हैं. जिनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है, उनमें पूर्व सचिव परमेश्वर रामभी शामिल हैं. इसके पूर्व एसआइटी पवन, विपिन व नवनीत कुमार के खिलाफ आराेपपत्र दाखिल कर चुकी है. अब तक कुल 21 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल हो चुका है, जबकि जल्द ही पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार समेत 12 के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल होने की संभावना है.
मामले में अन्य लागों के खिलाफ भी अनुसंधान जारी रखा गया है, जिसके क्रम में एसआइटी ने पाया है कि षड्यंत्र करके ये पैसे का लेन-देन कर पेपर लीक करा कर लाभार्थियों को नौकरी दिलाने का काम करते थे. आपस में मोबाइल पर अभियुक्तों की बातचीत की सीडीआर भी दाखिल की है. एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि 18 फरवरी तक जो गिरफ्तार हुए थे, उन सबके खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुआ है. अन्य अभियुक्तों के खिलाफ भी 90 दिनों के अंदर चार्जशीट दाखिल हो जायेगा.