36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की 20 सड़कें होंगी साढ़े पांच मीटर चौड़ी

प्लान व नन प्लान के सहयोग से सड़कों का होगा कायाकल्प पटना : राज्य में सिंगल लेन सड़कों को इंटरमीडियट लेन यानी साढ़े पांच मीटर चौड़ा बनाया जायेगा. चालू वित्तीय वर्ष में सौ किलोमीटर सिंगल लेन सड़क को साढ़े पांच मीटर चौड़ा बनाने को लेकर एक्शन प्लान में शामिल किया गया है. इसमें उत्तर व […]

प्लान व नन प्लान के सहयोग से सड़कों का होगा कायाकल्प
पटना : राज्य में सिंगल लेन सड़कों को इंटरमीडियट लेन यानी साढ़े पांच मीटर चौड़ा बनाया जायेगा. चालू वित्तीय वर्ष में सौ किलोमीटर सिंगल लेन सड़क को साढ़े पांच मीटर चौड़ा बनाने को लेकर एक्शन प्लान में शामिल किया गया है. इसमें उत्तर व दक्षिण बिहार की 20 सड़कें शामिल है.
सड़क को साढ़े तीन मीटर से साढ़े पांच मीटर चौड़ा करने का काम प्लान व नन प्लान से होगा. सड़कों को साढ़े पांच मीटर चौड़ा करने पर लगभग 160 करोड़ खर्च होंगे. पथ निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दो साल में इन सड़कों का निर्माण काम पूरा हो जायेगा. सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए इसका डीपीआर तैयार कर ली गयी है. पथ निर्माण विभाग अब सड़कों के निर्माण को लेकर अनुमति प्रदान करेगा. इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी.
90% जमीन नहीं मिलने से बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन का काम अटका
बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन निर्माण के लिए 90 फीसदी जमीन नहीं मिलने से काम अटका है. फोर लेन निर्माण के लिए 240 हेक्टेयर की जरूरत है. जानकारों के अनुसार अभी 70 फीसदी जमीन अधिग्रहण हुआ है. जमीन नहीं मिलने से कांट्रैक्टर के चयन के बावजूद काम शुरू नहीं हुआ है. बख्तियारपुर से मोकामा के बीच 45 किलोमीटर फोर लेन बनाने का काम पूरी तरह ग्रीनफील्ड एलायनमेंट है.
इसमें नये वाइपास का निर्माण होना है. पिछले माह राजस्व व भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक में बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन का काम मई तक शुरू कराने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम अप्रैल माह में पूरा करने को कहा गया था. लेकिन 90 फीसदी जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ है.
हालांकि जमीन अधिग्रहण का काम देख रहे अधिकारी ने आश्वस्त किया था कि कांट्रैक्टर चाहे तो काम शुरू कर सकता है. जमीन अधिग्रहण के लिए अधिकारी के पास 356 करोड़ जमा है. फोर लेन के निर्माण पर 837 करोड़ खर्च होंगे. फोर लेन बनाने का काम बीएससीपीएल एजेंसी करेगी.
सड़कों का विस्तार होने से 10 जिले में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. भागलपुर में भीखनपुर-बराहपुरा रोड, सुल्तानगंज घाट रोड, आरा में कृष्णा गढ़ लिंक रोड व नोनार, तरारी- बिहटा रोड, सासाराम में नासरीगंज बाजार, ओल्ड जीटी रोड बाजार, गंगोली-गोवर्द्धन रोड, रोहतास में नोखा-नूनसराय बाइपास रोड, नोखा-राजपुर रोड व नोखा-सियावक रोड, गया में दांडीबाग रोड व टेकारी-चरतार रोड,जहानाबाद में सरथुआ-शकुराबाद रोड, जहानाबाद से बरबट्टा रोड, अरवल में बैदराबाद मिसिंग रोड व हसपुरा-मेंहदिया रोड शामिल है. उत्तर बिहार में दरभंगा में दिली मोड़ से इकभिंडा रोड, गोपालगंज में भागीपट्टी-कटैया, सहरसा में बनगांव थाना से पड़री रोड़ को साढ़े पांच मीटर चौड़ा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें