Advertisement
जीवन के लिए एकमात्र विकल्प है प्रकृति : जगन्नाथ
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि जीवन के लिए प्रकृति ही एकमात्र विकल्प है. पर्यावरण संरक्षण ही मानव जीवन के लिए सबसे उपयुक्त उपाय है. नयी दिल्ली में इनवॉयरमेंट एंड सोशल डेवलपमेंट एसोसिएशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण विषय पर आयोजित संगोष्ठी में […]
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि जीवन के लिए प्रकृति ही एकमात्र विकल्प है. पर्यावरण संरक्षण ही मानव जीवन के लिए सबसे उपयुक्त उपाय है. नयी दिल्ली में इनवॉयरमेंट एंड सोशल डेवलपमेंट एसोसिएशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण विषय पर आयोजित संगोष्ठी में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि मानव विकास की दौड़ में यह भूल गया कि पर्यावरण का सीधा संबंध मानव जीवन से तथा मानव जीवन का सीधा संबंध पर्यावरण से है. दोनों एक दूसरे के पर्याय है.
पर्यावरण में होनेवाली समस्त घटनाएं किसी न किसी रूप में हमें सदैव प्रभावित करती रहती है.उन्होंने कहा कि मानवता को जलवायु परिवर्तनों के प्रभावों से बचाने की दिशा में कार्य करने का दायित्व किसी एक राष्ट्र का नहीं, बल्कि पूरे विश्व का है. आइएनडीसी के माध्यम से भारत ने जलवायु परिवर्तन से जुझने व समस्या का भाग नहीं होते हुए भी समाधान का भाग होने का अपना संकल्प प्रदर्शित किया है. मानव का संपूर्ण विकास पर्यावरण पर निर्भर करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement