35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षमता से चार गुना अधिक का बोझ, बढ़ेगी एयरपोर्ट की सुरक्षा

क्षमता 5 लाख सालाना, यात्रा कर रहे 20 लाख पटना : पटना एयरपोर्ट की क्षमता सालाना पांच लाख यात्रियों की है, जबकि 20 लाख यात्री हर साल यहां से यात्रा कर रहे हैं. यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके मद्देनजर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फोर्स (सीआइएसएफ) सुरक्षा के मद्देनजर बलों की संख्या बढ़ाने जा […]

क्षमता 5 लाख सालाना, यात्रा कर रहे 20 लाख
पटना : पटना एयरपोर्ट की क्षमता सालाना पांच लाख यात्रियों की है, जबकि 20 लाख यात्री हर साल यहां से यात्रा कर रहे हैं. यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके मद्देनजर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फोर्स (सीआइएसएफ) सुरक्षा के मद्देनजर बलों की संख्या बढ़ाने जा रही है.
आनेवाले दिनों में एयरपोर्ट पर 60 अतिरिक्त सीआइएसएफ बलों की तैनाती की जायेगी. फिलहाल एयरपोर्ट पर करीब 200 बल सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं. सीआइएसएफ कमांडेंट धर्मेंद्र यादव ने बताया कि समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाती है. इसी के तहत अतिरिक्त बलों की तैनाती का फैसला लिया गया है. यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
सामान्य दिनों में रोजाना 3500 यात्री यहां से सफर करते हैं, जबकि रविवार को यह आंकड़ा 4200 तक पहुंच जाता है. धर्मेंद्र यादव ने बताया कि सीआइएसएफ यात्रियों की तलाशी व सुरक्षा के लिए जिम्मेवार है. यात्रियों की संख्या बढ़ने के चलते चेक इन के समय लंबी कतारें लगती हैं. ऐसे में कोशिश है कि फ्रिस्किंग पांच मिनट के अंदर पूरी कर ली जाये. पीक आवर में 15 मिनट तक कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है. फ्रिस्किंग में नौ मिनट का समय स्टैंडर्ड माना जाता है.
संवेदनशील एयरपोर्ट की श्रेणी में पटना पटना एयरपोर्ट संवेदनशील एयरपोर्ट की श्रेणी में आता है. यहां सीआइएसएफ के जवान 24 घंटे सक्रिय रहते हैं. एयरपोर्ट पर आनेवाले सभी यात्रियों व उनके लगेज की डिजिटल इमेज उनके डेटाबेस में सेव होती है. हर बल की सुरक्षा की जिम्मेवारी तय है, जबकि गया व रांची एयरपोर्ट हाइपर सेंसिटिव एयरपोर्ट की श्रेणी में आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें