35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर में उर्स मुबारक शुरू, अकीदतमंदों की उमड़ी भीड़

फतेहा-ए-सेहमनी मजलिसे शमा मनेर : सूफी संत हजरत मखदुम शेख कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी व हजरत मखदुम शाह दौलत मनेरी रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिवसीय 748 वां सालाना उर्स मुबारक रविवार को मनेर खानकाह के परिसर में फतेहा-ए-सेहमनी के साथ शुरू हो गया. फतेहा के बाद मजलिसे-ए-शमा(सुफियाना कव्वाली) मेरे मखदुम याहिया मनेरी कर दे करम….. […]

फतेहा-ए-सेहमनी मजलिसे शमा
मनेर : सूफी संत हजरत मखदुम शेख कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी व हजरत मखदुम शाह दौलत मनेरी रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिवसीय 748 वां सालाना उर्स मुबारक रविवार को मनेर खानकाह के परिसर में फतेहा-ए-सेहमनी के साथ शुरू हो गया.
फतेहा के बाद मजलिसे-ए-शमा(सुफियाना कव्वाली) मेरे मखदुम याहिया मनेरी कर दे करम….. तू बड़े घरे का लाल है बस तेरे एक नजर का कमाल है……आदि सुफियाना कलाम के बोल से पूरा महफिले शमा हो गया. उर्स मुबारक के शुरू होते ही अकीदतमंदों की भीड़ मनेर खानकाह एवं मनेर दरगाह में उमड़ पड़ी.
कोलकता के अब्दुल रशीद ने बताया कि वे पिछले करीब 42 वर्षों से मनेरशरीफ आ रहे है, लेकिन हर वर्ष के बदले खास कर इस वर्ष खानकाह व दरगाह में परिवर्तन देखने को मिला. नैनीताल के मो शमीम ने बताया कि मैं भी 10 वर्षों से मनेर के उर्स में आ रहा हूं. बाबा मखदुम के दर से आजतक कोई खाली नहीं गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें