27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे की तरह सड़क के लिए अधिगृहीत जमीन पर गाड़े जायेंगे पिलर

पटना : रेलवे की तरह सड़क के अगल-बगल की अधिगृहित जमीन पर पिलर गाड़ कर उसे सुरक्षित किया जायेगा. पिलर सड़क के लिए अधिगृहित जमीन में घर बना लेने पर उसे नापी कर लाल निशान से चिह्नित किया जायेगा. ताकि सड़क चौड़ा करने के दौरान जमीन को लेकर किच-किच नहीं करना पड़े. सड़क के अतिक्रमण […]

पटना : रेलवे की तरह सड़क के अगल-बगल की अधिगृहित जमीन पर पिलर गाड़ कर उसे सुरक्षित किया जायेगा. पिलर सड़क के लिए अधिगृहित जमीन में घर बना लेने पर उसे नापी कर लाल निशान से चिह्नित किया जायेगा. ताकि सड़क चौड़ा करने के दौरान जमीन को लेकर किच-किच नहीं करना पड़े.
सड़क के अतिक्रमण वाले हिस्से में लाल चिह्न वाले हिस्से को हटाने में सहूलियत हो. सड़क के अतिक्रमण वाले हिस्से में जिला प्रशासन से सहयोग लेकर अतिक्रमणकारियों को हटाया जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने सभी पथ प्रमंडलों में सड़क के दोनों किनारे की जमीन का नापी कर उसे चिह्नित करने को कहा गया है. मानक के अनुसार सड़क के दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर फ्लैंक के अलावा नाला के लिए जमीन उपलब्ध होता है.
स्टेट हाइवे 25 से 30 मीटर, जिला सड़क 15 से 20 मीटर चौड़ा होता है. सड़क निर्माण के लिए की गयी जमीन अधिग्रहण में लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. जमीन पर अवैध कब्जा होने से सड़क निर्माण के समय अपनी ही जमीन लेने के लिए परेशानी होती है. पथ निर्माण विभाग अधिकांश सड़कें ग्रामीण कार्य विभाग से लेती है. वह सड़कें साढ़े तीन मीटर चौड़ी होती है.
उस सड़क को जिला सड़क, स्टेट हाइवे, नेशनल हाइवे सड़क में तब्दील किया जाता है. जिला सड़क बनाने में अधिकांश जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं होती है. स्टेट हाइवे बनाने में जमीन अधिग्रहण की अधिक आवश्यकता होती है. जानकारों के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग से मिली सड़क को जिला सड़क में तब्दील किया जाता है. पहले से मिली जमीन पर सड़क निर्माण होता है. सड़क से सटे शेष जमीन पर लोगों का अवैध कब्जा रहता है.
सड़क की जमीन पर गड़ेगा पिलर
विभागीय सूत्र ने बताया कि सभी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को सड़क की जमीन की मापी करा कर पिलर गाड़ने का निर्देश मिला है. ताकि सड़क की जमीन चिह्नित की जा सके. सड़क की जमीन में अवैध रूप से बने घरों को लाल निशान से चिह्नित करना है. चिह्नित वाले हिस्से को अतिक्रमण से मुक्त कराना है. इसके जिला प्रशासन से सहयोग लिया जायेगा. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि सड़क की जमीन चिह्नित होने से निर्माण के दौरान परेशानी नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें