36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के खंभे से टकरायी बाइक, युवक की मौत

तीनों युवक एक ही बाइक से शादी समारोह में जा रहे थे फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के कुर्जी गांव के समीप शनिवार की देर रात बाइक बिजली के खंभे से टकरा गयी , जिसमें एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये़ मृतक की पहचान गौनपुरा बाजार केदलित बस्ती निवासी […]

तीनों युवक एक ही बाइक से शादी समारोह में जा रहे थे
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के कुर्जी गांव के समीप शनिवार की देर रात बाइक बिजली के खंभे से टकरा गयी , जिसमें एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये़ मृतक की पहचान गौनपुरा बाजार केदलित बस्ती निवासी रामदेव मोची के बेटे भोला कुमार के रूप में हुई, जबकि घायल भांजा राॅकी कुमार और चिंटू भी रिश्तेदार बताये जाते हैं
घटना के बारे में बताया जाता है कि गौनपुरा बाजार पर दलित बस्ती निवासी रामदेव मोची का बेटा भोला कुमार (20),भांजा राॅकी कुमार (20) व चिंटू एक ही बाइक पर सवार होकर खगौल में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे़ इसी दौरान चकमुसा से कुर्जी होकर खगौल जाने के पहले ही बाइक बिजली के खंभे से टकरा गयी , जिसमें भोला की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये़ घटना की सूचना मिलते ही घायल युवकों को अस्पताल भेजा गया और मृतक के शव को थाना लाया गया़ पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है़ घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ़
पुलिस इस्पेक्टर धरमेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्रामिणों से सूचना मिली के कुर्जीकेपास दोयुवक पडे है । पुलिस वहां पहूंची तोभोला कुमार की मौत होगयी और दूसरेघायल युवक राॅकी कुमार की सांस चल रही थी । पुलिस ने घायल को एम्स भेजवाया । इसी बीच पुलिस को सूचना मिली के झाडी में भी एक युवक घायल अवस्था मेंपडा है ।पुलिस एम्बुलेंस बुला कर दूसरे घायल युवक को अस्पताल भेजा ।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें