29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करुणानिधि के जन्मदिन पर चेन्नई में होगा विपक्षी नेताओं का जमावड़ा

शराबबंदी के िलए नीतीश कुमार होंगे सम्मानित सोनिया, लालू, ममता व पवार भी रहेंगे मौजूद पटना : डीएमके प्रमुख करुणानिधि के 94वें जन्मदिन पर तीन जून को चेन्नई में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा होगा. इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी के लिए सम्मानित होंगे. उस दिन डीएमके […]

शराबबंदी के िलए नीतीश कुमार होंगे सम्मानित
सोनिया, लालू, ममता व पवार भी रहेंगे मौजूद
पटना : डीएमके प्रमुख करुणानिधि के 94वें जन्मदिन पर तीन जून को चेन्नई में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा होगा. इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी के लिए सम्मानित होंगे. उस दिन डीएमके ने चेन्नई में बड़ी रैली आयोजित की है.
इसमें नीतीश कुमार के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा नेता डी राजा मौजूद रहेंगे.
रैली में शामिल होने का न्योता देने करुणानिधि की बेटी व डीएमके सांसद कनिमोझी शुक्रवार को पटना पहुंचीं.जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की और चेन्नई आने का न्योता दिया. करीब घंटा भर 1, अणे मार्ग पर नीतीश कुमार के साथ देश के राजनीतिक हालात पर उन्होंने चर्चा की. चेन्नई की रैली को राष्ट्रपति चुनाव के पहले एनडीए के खिलाफ विपक्ष की साझी रणनीति के सबसे बड़े प्लेटफाॅर्म के रूप में देखा जा रहा है. कनिमोझी के पटना आकर नीतीश कुमार को आमंत्रित करने को राष्ट्रीय फलक पर गैर भाजपा दलों में उनकी स्वीकार्यता के रूप में भी देखा जा रहा है. कनिमोझी ने कहा कि डीएमके राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नीतीश और लालू प्रसाद के साथ खड़ी होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीएमके के न्योते को स्वीकार किया है.
डीएमके शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रैली में शामिल होने का न्योता देगी. माना रहा है कि डीएमके के मंच पर सोनिया गांधी, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद, फारूक अब्दुल्ला, डी राजा, सीताराम येचुरी और ममता बनर्जी की मौजूदगी में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर किसी बड़े निर्णय की घोषणा हो सकती है, जिसमें नीतीश कुमार निर्णायक भूमिका में होंगे.
केसी त्यागी ने बताया कि इस रैली में ममता बनर्जी, शरद पवार, सीताराम येचुरी, डी राजा और फारूक अब्दुल्ला भी उपस्थित होंगे. त्यागी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ जो विपक्ष की गोलबंदी हो रही है, उसके धुरी नीतीश कुमार ही होंगे. सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए पहले नीतीश कुमार से ही विचार-विमर्श किया.
स्टालिन ने भी किया अनुरोध : जानकारी के मुताबिक रैली में शामिल होने के लिए तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता एम स्टालिन ने फोन पर नीतीश कुमार से अनुरोध किया.
कनिमोझी ने कहा, मैं पिता करुणानिधि के जन्मदिन पर आयोजित रैली में आमंत्रित करने आयी थी. पहला आमंत्रण नीतीश कुमार दिया गया है. बाद में कनिमोझी ने लालू प्रसाद के आवास जाकर उन्हें भी तीन जून को चेन्नई आने का न्योता दिया. लालू प्रसाद ने भी न्योते को स्वीकार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें