35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश की आलोचना करना लालू का अपमान

पौधरोपण के बिना रोड निर्माण की न मिले अनुमति पटना : आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा है कि विभाग 50 वर्षों का ध्यान रखकर कार्य योजना तैयार करे. बिहार न सिर्फ सात निश्चयों के लक्ष्यों को हासिल करने में अग्रणी बनेगा. राज्य आपदाओं की सुरक्षा के क्षेत्र में भी पहले पायदान पर बने. […]

पौधरोपण के बिना रोड निर्माण की न मिले अनुमति
पटना : आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा है कि विभाग 50 वर्षों का ध्यान रखकर कार्य योजना तैयार करे. बिहार न सिर्फ सात निश्चयों के लक्ष्यों को हासिल करने में अग्रणी बनेगा. राज्य आपदाओं की सुरक्षा के क्षेत्र में भी पहले पायदान पर बने. उन्होंने सुझाव दिया कि रोड सेक्टर की कोई भी योजना जिसमें पौधरोपण का प्रावधान न हो उसे सरकार द्वारा मंजूरी न प्रदान की जाये.
आपदा प्रबंधन मंत्री शुक्रवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं आपदा प्रबंधन विभाग आयोजित गर्म हवाओं पर आधारित कार्य योजना निर्माण के एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन कर रहे थे. बिहार राज्य आपदा प्रबंंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यासजी ने बढ़ती गर्मी एवं गर्म हवाओं की बढ़ती प्रवणता पर अपनी चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि लू के प्रभाव की गंभीरता को देखते हुए बिहार सरकार ने इसे आपदा घोषित किया है जबकि केंद्र सरकार द्वारा आपदा का दर्जा नहीं दिया गया है.
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य डॉ यूसी मिश्रा ने कहा कि विभिन्न जिलों के तापमान दशाओं में जब तापमान 40-45 डिग्री सेल्सियस तक कई दिनों तक रहता है तो लू जैसी दशा पैदा हो जाती है. एनडीएमए के पूर्व सदस्य प्रो विनोद मेनन ने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष लगभग तीन हजार लोगों की लू से मृत्यु हो जाती हैै. यह एक बड़ी क्षति है.
उन्होंने कहा कि तापमान में पिछले वर्षों में वृद्धि दर्ज की गयी है. एनडीएमए के पूर्व सदस्य केएम सिंह ने बताया कि वर्ष 2016 सदी का सबसे गर्म वर्ष होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. वर्ष 2017 और भी गर्म वर्ष होने की संभावना आंकी गयी है. उन्होंने विगत दो वर्ष पूर्व सेडंई (जापान) में हुई आपदा न्यूनीकरण कार्यशाला की चर्चा करते हुए बताया कि वहां पहली बार पशुधन प्रबंधन पर चर्चा की गयी. गर्म हवाओं एक शांत आपदा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें