23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 11 से 19 मई तक 13 जोड़ी ट्रेनें रद्द

पटना : लखनऊ मंडल के सुल्तानपुर जफराबाद रेल खंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इस कारण 13 जोड़ी ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. ट्रेनें 11 मई से 19 मई के बीच रद्द रहेंगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि यात्रियों की सुविधाएं व ट्रेनों के समय पालन को देखते हुए […]

पटना : लखनऊ मंडल के सुल्तानपुर जफराबाद रेल खंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इस कारण 13 जोड़ी ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. ट्रेनें 11 मई से 19 मई के बीच रद्द रहेंगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि यात्रियों की सुविधाएं व ट्रेनों के समय पालन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
बक्सर में ट्रेन का इंजन फेल, पांच घंटे परिचालन बाधित : टुड़ीगंज स्टेशन पर शुक्रवार को पुणे-पटना एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से डाउन लाइन का परिचालन पांच घंटे तक बाधित रहा. इससे बक्सर स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस रुकी रही. वहीं संघमित्रा व लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं. इसके कारण अधिकतर ट्रेनें देर से चलीं.
बाद में स्टेशन मास्टर ने बक्सर से मालगाड़ी का इंजन मंगा कर ट्रेन को रवाना किया. इस दौरान यात्रियों को ट्रेन खड़ी होने की सही जानकारी भी नहीं मिल रही थी. ट्रेन रुकी रहने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ट्रेन संख्या ट्रेन नाम तारीख
12391 राजगीर-नयी दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 13 से 18 तक
12392 नयी दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 14 से 19 मई
12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस 12, 13 एवं 16 मई
12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस 14, 15 एवं 18 मई
12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस 13, 14, 15, 17 मई
12370 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 14, 15, 16 एवं 18 मई
12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 12 से 16
13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 11 से 17 मई
13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 13 से 19 मई
13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस 14 एवं 16 मई
13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 18 एवं 19 मई
13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस 12, 15, 17 एवं 18 मई
13255 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 14 एवं 17 मई
13413 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 11, 13 एवं 15 मई
19313 इंदौर-पटना 17 मई
19314 पटना–इंदौर 19 मई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें