17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने शपथपत्र व घोषणापत्र में गलत सूचना दी : मनोज झा

पटना : राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर संपत्ति छिपाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मोदी ने अप्रैल, 2012 के बिहार विधान परिषद चुनाव के शपथपत्र में और जनवरी, 2015 को सरकार को दिये गये अपने संपत्ति के विवरण में तथ्यों को छिपाया है. उन्होंने बताया […]

पटना : राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर संपत्ति छिपाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मोदी ने अप्रैल, 2012 के बिहार विधान परिषद चुनाव के शपथपत्र में और जनवरी, 2015 को सरकार को दिये गये अपने संपत्ति के विवरण में तथ्यों को छिपाया है.
उन्होंने बताया कि गाजियाबाद 1610 वर्गफीट और गौतमबुद्ध नगर, नोएडा 1825 वर्गफीट की खरीद की तिथि गलत दी है. गाजियाबाद की जमीन जून, 2006 में 14.49 लाख में जबकि गौतमबुद्ध नगर की जमीन मार्च, 2010 में 36.70 लाख में खरीद दिखलाया गया है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि दूसरी ओर मोदी ने वर्ष 2015 के घोषणापत्र में उन्होंने 2006 में खरीदी गयी गाजियाबाद की जमीन को वर्ष 2002 में जबकि नोएडा की 2010 की जमीन को 2009 में खरीद दिखायी है. जिस जमीन की अप्रैल, 2012 में जमीन की कीमत 60 लाख बतायी गयी थी वर्ष 2015 में उसकी कीमत 51.40 लाख बतायी गयी है.
इन दोनों मकानों की वर्ष 2015 और 2017 में मार्केट वैल्यू नहीं बतायी गयी है. इसके साथ ही मोदी ने अपने घोषणापत्र व शपथपत्र में अपना आवासीय पता रोड नंबर 8 ए दिखाया गया है. जबकि डिटेल अचल संपत्ति के विवरण में पुस्तैनी आवास के संबंध वाले कॉलम में नहीं लिखा हुआ है. इस आवास के पुनर्निर्माण अथवा विकास की गयी राशि शून्य दिखायी गयी है.
इस संपत्ति की वर्तमान मार्केट वैल्यू भी नहीं दी गयी है. इसी प्रकार से मोदी ने आशियाना हाउसिंग के 700 शेयर में निवेश मात्र दो हजार रुपये का दिखाया है. आखिर आशियाना हाउसिंग के 700 शेयरों में निवेश दो हजार में कैसे हो सकता है. शपथ पत्र में अंकित मोदी द्वारा निवेश की गयी अनेक कंपनियों के नाम फर्जी है. इसमें निप्पन डेलरो, इस्सर गुजरात, वीडियोकॉन एप्लायंसेस, जेके फार्मा, आरपीइएल, विनडल एग्रो केमिकल नाम की कोई कंपनी नहीं है.
जो कंपनी है ही नहीं उसकी शेयर एवं डिवेंचर में उन्होंने निवेश कैसे किया इसकी जानकारी भी जनता को दे. उन्होंने कहा कि मोदी द्वारा 14.23 लाख का कर्ज संबंधियों एवं अन्य से लेने की बात शपथपत्र में दी है. इसमें से 7.55 लाख कर्ज अपनी पत्नी जेएस मोदी से लिया गया है. जबकि उसी शपथपत्र में पत्नी से ली गयी राशि शून्य दिखायी गयी है. आर प्रसाद व उन्नी कृष्णन वे कौन से लोग हैं जिनसे मोदी ने कर्ज लिया है. मोदी का शपथपत्र उसी प्रकार से है जिस तरह से फटी दूध से भैंस के रोग का पता लगा लिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें