Advertisement
राज्य में जून तक छह ब्लड बैंक होंगे चालू
पटना : राज्य में रक्त की आपूर्ति बढ़ाने के लिए इस साल ब्लड बैंक सहित 100 ब्लड स्टोरेज सेंटर की स्थापना की जायेगी. राज्य में हर साल 1 लाख 10 यूनिट की मांग है. वर्तमान में राज्य में 72 ब्लडबैंक की सेवाएं बहाल हैं. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा फिलहाल छह जिलों में ब्लड बैंकों की […]
पटना : राज्य में रक्त की आपूर्ति बढ़ाने के लिए इस साल ब्लड बैंक सहित 100 ब्लड स्टोरेज सेंटर की स्थापना की जायेगी. राज्य में हर साल 1 लाख 10 यूनिट की मांग है. वर्तमान में राज्य में 72 ब्लडबैंक की सेवाएं बहाल हैं. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा फिलहाल छह जिलों में ब्लड बैंकों की स्थापना की जा रही है.
इसमें बांका सदर अस्पताल, अरवल सदर अस्पताल, मोतिहारी सदर अस्पताल, सुपौल सदर अस्पताल, अररिया सदर अस्पताल और शिवहर सदर अस्पताल में नया ब्लड बैंक स्थापित किया जा रहा है. यह जून तक चालू हो जाएंगे. हर ब्लड बैंक में 25 लाख के उपकरण की स्थापना की जा रही है. इसके अलावा राज्य में 84 ब्लड स्टोरेज सेंटर की स्थापना की जा रही है. जून तक इसमें 80 ब्लड स्टोरेज सेंटर चालू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
वर्तमान में 35 ब्लड स्टोरेज सेंटर चालू है. शेष को शुरू करने कि दिशा में काम किया जा रहा है. राज्य स्वास्थ्य समिति के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ब्लड बैंक में काम करनेवाले चिकित्सकों के प्रशिक्षण का काम पूरा किया जा चुका है. ब्लड बैंक में काम करनेवाले टेक्निशियनों के पहले बैच का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. तीसरे बैच का प्रशिक्षण 15 मई से आरंभ होगा.
जून तक तीसरे बैच में टेक्निशियनों के प्रशिक्षण का काम पूरा हो जायेगा. इधर नये ब्लड बैंकों की स्थापना को लेकर राज्य औषधि नियंत्रक के पास लाइसेंस का आवेदन करने की तैयारी शुरू हो गयी है. लाइसेंस मिलते ही ब्लड बैंक की सेवा बहाल कर दी जायेगी. समिति के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि हर ब्लड स्टोरेज यूनिट में मरीजों को उपलब्ध कराने के लिए हर ग्रुप का अधिकतम पांच यूनिट ब्लड रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement