36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को बिजली देनेवाले पांच यूनिट ठप, परेशानी बढ़ी

पटना : बिहार को बिजली देनेवाले पांच यूनिटों में विभिन्न कारणों से उत्पादन ठप हो गया है. इसके चलते शुक्रवार को सेंट्रल पूल से बिहार को आवंटित बिजली में से आधी से थोड़ी अधिक मिली है. सेंट्रल पूल से बिहार को 2942 मेगावाट आवंटित है. शुक्रवार को सेंट्रल पूल से 1545 मेगावाट बिजली मिली. बाजार […]

पटना : बिहार को बिजली देनेवाले पांच यूनिटों में विभिन्न कारणों से उत्पादन ठप हो गया है. इसके चलते शुक्रवार को सेंट्रल पूल से बिहार को आवंटित बिजली में से आधी से थोड़ी अधिक मिली है. सेंट्रल पूल से बिहार को 2942 मेगावाट आवंटित है. शुक्रवार को सेंट्रल पूल से 1545 मेगावाट बिजली मिली. बाजार से 1360 मेगावाट बिजली की खरीद की गयी. कम बिजली मिलने के कारण राज्य में बिजली संकट गहरा गया है. ग्रामीण इलाकों में घंटों बिजली आपूर्ति में कटौती की गयी. राज्य में 4000 मेगावाट से अधिक बिजली की मांग है.
शुक्रवार को मात्र 3075 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गयी है. बिहार की अपनी उत्पादक इकाईयां कांटी एक से 80 तथा बरौनी से 90 मेगावाट बिजली मिली. कांटी की यूनिट संख्या 2 चार अप्रैल से कोयला संकट के कारण बंद है जबकि यूनिट संख्या तीन में 10 अप्रैल से टयूब लिकेज के कारण उत्पादन ठप है. एनटीपीसी की फरक्का इकाई की यूनिट संख्या पांच 29 मार्च से ओवरवाइलिंग को कारण बंद है. एनटीपीसी की ही बाढ़ इकाई की यूनिट संख्या पांच में 4 मई से तकनीकी कारणों से तथा एनटीपीसी का तालचर इकाई की एक यीनिट में कोयला संकट के कारण उत्पादन 4 मई से बंद हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें