36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में यूनिवर्सिटी के तालाब में डूबा पटना का छात्र

कोलकाता/पटना : महानगर के तारातल्ला इलाके में इंडियन मेरिटाइम यूनिवर्सिटी कैंपस के तालाब में डूबने से पटना के छात्र अनिमेश राज, पिता-विजय कुमार की मौत हो गयी. वह गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा, बोलिया के शिवमश्री अपार्टमेंट (301बी) का रहनेवाला था. मौके पर पश्चिम चंपारण के हरिनगर शूगर मिल इलाके के छात्र अंशु […]

कोलकाता/पटना : महानगर के तारातल्ला इलाके में इंडियन मेरिटाइम यूनिवर्सिटी कैंपस के तालाब में डूबने से पटना के छात्र अनिमेश राज, पिता-विजय कुमार की मौत हो गयी. वह गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा, बोलिया के शिवमश्री अपार्टमेंट (301बी) का रहनेवाला था. मौके पर पश्चिम चंपारण के हरिनगर शूगर मिल इलाके के छात्र अंशु श्रीवास्तव, पिता-प्रकाश प्रसाद श्रीवास्तव की भी मौत हो गयी. घटना शुक्रवार शाम पांच बजे की है. खबर पाकर तारातल्ला थाने की पुलिस वहां पहुंची और दोनों छात्रों के शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों छात्र इस कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष में पढ़ रहे थे.

प्राथमिक जांच में तारातल्ला थाने की पुलिस को पता चला कि शुक्रवार दोपहर को कॉलेज के कैंपस में अमित कुमार झा नामक एक अन्य छात्र मछली पकड़ने के दौरान तीनों छात्र फिसल कर तालाब में गिर पड़े. अमित को तैरना आता था, इसके कारण वह तालाब से बच निकला. उसने अन्य दोस्तों को भी बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका. दोनों छात्र डूब गये. पुलिस तालाब से तैरकर बाहर निकले अमित से पूछताछ कर रही है. घटना के बाद से कॉलेज में शोक का माहौल है.

पटना. अनिमेश इंडियन मेरिटाइम यूनिवर्सिटी में मेरिन इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहा था और थर्ड इयर में था. इसके साथ ही वह हमेशा अपने कॉलेज का टॉपर रहा है और पढ़ने में काफी अच्छा था. उसके पिता विजय कुमार सिन्हा आर ब्लॉक स्थित टेलीफोन विभाग सीओ के पद पर है और वे लोग सालिमपुर अहरा में फ्लैट संख्या 301 में रहते है.

अनिमेश दो भाइयों में छोटा था और उसका बड़ा भाई अभिषेक भी पश्चिम बंगाल से इंजीनियरिंग कर रहा है. लेकिन वह छुट्टियों में घर आया हुआ था. उसके पिता विजय कुमार सिन्हा को जब इस घटना की जानकारी कॉलेज प्रशासन से शुक्रवार की शाम चार बजे मिली और बेसुध हो गये. इसके बाद घटना के संबंध में जानकारी ली, तो फिर यह पता चला कि सेमिनार खत्म होने के बाद वे कॉलेज परिसर में स्थित झील की ओर गये थे और वहां झील में डूबने से मौत हो गयी.

लेकिन परिजन इस बात पर आश्चर्य कर रहे थे कि उस ओर कोई जाता नहीं है, तो फिर वे लोग कैसे वहां गये. इस पर उसके दोस्तों से भी परिजनों ने पूछा, तो टका सा जवाब मिला कि वे लोग डूब गये हैं. इसके बाद यह पूछा गया कि अगर वे तीनों वहां डूब गये, तो फिर कोई और होगा, जिसने यह खबर कॉलेज प्रशासन को दी होगी. परिजनों के अनुसार उस छात्र के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. उसके नाम की जानकारी होने पर पूरी घटना की कहानी सामने आ सकती है. इधर अनिमेश के मामा व अन्य पश्चिम बंगाल के लिए निकल गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें