Advertisement
दो गुटों में मारपीट, तीन गिरफ्तार, मामला दर्ज
दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पुल के पास गुरुवार की रात दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. इस मामले में पुलिस तीन लोग को छह गोलियों के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में सोन घाट कोइलवर निवासी मंगल राज ने स्थानीय थाने में रोहित ,सौरभ व पवन के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. […]
दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पुल के पास गुरुवार की रात दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. इस मामले में पुलिस तीन लोग को छह गोलियों के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में सोन घाट कोइलवर निवासी मंगल राज ने स्थानीय थाने में रोहित ,सौरभ व पवन के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में मंगल राज ने बताया है कि लेखानगर से पार्टी से अपनी कार से घर जा रहे थे.
इसी दौरान शाहपुर पुल के पास पान की दुकान पर खड़े तीन-चार युवकों ने कार पर पीछे से पत्थर मार कर शीशा फोड़ दिया. जब इसका विरोध किया, तो शाहपुर निवासी रोहित, सौरभ उर्फ टाइगर व पवन मारपीट करने लगे. हल्ला होने पर स्थानीय लोग जुटे गये.
इस पर सौरभ व पवन भाग गये और रोहित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि मंगल राज के बयान पर नामजद मामला दर्ज कर किया गया है. गिरफ्तार रोहित के पास से छह कारतूस व मंगल का मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार रोहित की निशानदेही पर शाहपुर निवासी सौरभ व पवन को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement