Advertisement
मजदूरों के आत्मदाह मामले की हो सीबीआइ जांच : अग्निवेश
पटना : माेतिहारी में जिस दिन महात्मा गांधी के अागमन के सौ साल पूरे हो रहे थे उसी दिन दो मजदूरों ने प्रशासनिक अकर्मण्यताओं के कारण आत्मदाह कर शहीद होना कुबूल किया. अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे मजदूरों किसानों पर अमानवीय जुल्म ढाये गये. महिलाओं को पीटा गया, लाठीचार्ज किया गया और इसके […]
पटना : माेतिहारी में जिस दिन महात्मा गांधी के अागमन के सौ साल पूरे हो रहे थे उसी दिन दो मजदूरों ने प्रशासनिक अकर्मण्यताओं के कारण आत्मदाह कर शहीद होना कुबूल किया. अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे मजदूरों किसानों पर अमानवीय जुल्म ढाये गये. महिलाओं को पीटा गया, लाठीचार्ज किया गया और इसके बाद हत्या का झूठा केस कर मजदूरों को जेल में डाल दिया गया. मुख्यमंत्री जी को इस पूरे मामले में अंधेरे में रखकर उन्हें गलत फीडबैक दिया गया. इस मामले में मिल मालिक-प्रशासन और पुलिसिया गठजोड़ काम कर रहा है.
इस कारण इसकी सीबीआई जांच की जाये. ये बातें राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने कही. बंधुआ मजूदर मुक्ति आंदोलन के बैनर तले पटना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में एक अध्ययन रिपोर्ट पेश की गयी जिसमें बताया गया कि पुलिस प्रशासन को आत्मदाह की जानकारी दे दी गयी थी लेकिन उन्होंने इस मामले में दिलचस्पी नहीं ली. यह दस हजार करोड् के जमीन घोटाले का मामला है. इसमें केके बिड़ला के दामाद विमल नोपानी, मोतिहारी के भू माफिया और प्रशासन पुलिस का गठजोड़ छिपा रहा है. हमने सीएम से मिलने का समय मांगा लेकिन वे कहीं व्यस्त हैं तो हमने उन्हें इमेल कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement