Advertisement
बांड भरवाने का काम तीन दिनों में करें पूरा : डीएम
पटना : नगरपालिका चुनाव के पूर्व सभी आपराधिक छवि यानी जिनके विरुद्ध पूर्व से मामला दर्ज हो, उनसे बांड भरवाने का काम तीन दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सभी थानों को दिया है. वहीं मतदान दल एवं गश्ती दल दंडाधिकारियों के लिए रूट चार्ट तैयार कर जल्द उसका […]
पटना : नगरपालिका चुनाव के पूर्व सभी आपराधिक छवि यानी जिनके विरुद्ध पूर्व से मामला दर्ज हो, उनसे बांड भरवाने का काम तीन दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सभी थानों को दिया है. वहीं मतदान दल एवं गश्ती दल दंडाधिकारियों के लिए रूट चार्ट तैयार कर जल्द उसका पालन करने का कहा है. थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग करें. निर्वाचन पदाधिकारी अपने क्षेत्रों में बैठक करें और चुनाव की तैयारियां पूरी करें, ताकि हर बूथ पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके. वहीं संपत्ति विरूपण अधिनियम के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाये. इसके लिए सभी पदाधिकारी पूरी जिम्मेवारी से काम करें.
दिये गये ये निर्देश
सभी मतदान केंद्रों पर मतदान की तिथि के पूर्व सभी आवश्यक उपकरण सुनिश्चित करवाने का दायित्व संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी की होगी.
कर्मियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा तथा वे गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें.
चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखें तथा आवश्यकतानुसार उनके विरुद्ध कार्रवाई करें. सीआरपीसी की धारा 107, 110, 116 के तहत ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें.
विगत निर्वाचन में अपराध एवं अन्य घटनाओं की समीक्षा करते हुए जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement