Advertisement
अस्पताल ऑडिटोरियम को आंतरिक सज्जा का इंतजार
एक करोड़ की लागत से बना है भवन आयुक्त ने सात मई तक सौंपना को कहा पटना सिटी : लंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में लगभग एक करोड़ की लागत से 350 व्यक्तियों की क्षमतावाले ऑडिटोरियम का निर्माण कराया गया है. भवन का निर्माण कार्य बीते वर्ष ही पूर्ण हो गया है, लेकिन अभी हैंडओवर […]
एक करोड़ की लागत से बना है भवन
आयुक्त ने सात मई तक सौंपना को कहा
पटना सिटी : लंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में लगभग एक करोड़ की लागत से 350 व्यक्तियों की क्षमतावाले ऑडिटोरियम का निर्माण कराया गया है. भवन का निर्माण कार्य बीते वर्ष ही पूर्ण हो गया है, लेकिन अभी हैंडओवर नहीं किया गया है. दरअसल मामला यह है कि निर्माण कार्य में लगे लोग अस्पताल प्रशासन को तैयार भवन सौंपने के लिए लगे हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन बगैर फिनिंशिग व इंटेरियर डिजाइन(आंतरिक सज्जा) कराये भवन अपने हाथ में लेने को तैयार नहीं है. अस्पताल अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह का कहना है कि निर्माण कंपनी को ही फिनिंशिंग करने, कुरसी व एसी लगाने के साथ अन्य कार्य को पूरा करना है.
हालांकि, यह मामला बीते 21 अप्रैल को पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर के समक्ष रोगी कल्याण समिति की बैठक में उठा. इसके बाद आयुक्त ने सात मई तक कार्य पूरा कर भवन सौंपने का आदेश दिया था. हालांकि, इस मामले में अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि वे शुक्रवार को भवन में कराये जा रहे कार्य की स्थिति देखेंगे, इसके बाद ही निर्णय लेंगे. कार्य अधूरा रहने की स्थिति में भवन को अपने हाथ में नहीं ले रहे हैं.
कार्य पूरा होने के बाद ही भवन को हाथ में लिया जायेगा. प्रमंडलीय आयुक्त ने बैठक में जुलाई माह तक ऑडिटोरियम भवन के निर्माण कार्य पूर्ण कर विभाग को सौंपने का आदेश भवन निर्माण को दिया था. स्थिति यह है कि कॉलेज का अपना ऑडिटोरियम नहीं होने से स्थापना दिवस समारोह खुले मैदान में स्टेज बना कर किया जाता है.
इसके अलावा निर्माणाधीन वैक्सीन सेंटर व बीएससी नर्सिंग भवन को पूर्ण कर जुलाई में व सेंटर फॉर एक्सेलेन भवन अगस्त तक पूर्ण करने का आदेश भवन निर्माण विभाग को आयुक्त ने दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement