17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीपीसी का हो नेशनल टैरिफ

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने केंद्र से सस्ती बिजली देने का किया अनुरोध, कहा पटना : बिहार ने केंद्र से राज्य को सस्ती बिजली देने का अनुरोध किया है. राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बुधवार को नयी दिल्ली में आयोजित ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में कहा कि एनटीपीसी का एक नेशनल […]

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने केंद्र से सस्ती बिजली देने का किया अनुरोध, कहा
पटना : बिहार ने केंद्र से राज्य को सस्ती बिजली देने का अनुरोध किया है. राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बुधवार को नयी दिल्ली में आयोजित ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में कहा कि एनटीपीसी का एक नेशनल टैरिफ होना चाहिए, सस्ती बिजली के लिए बिहार ने इसीएल की जगह सीसीएल से कोल लिंकेज देने का अनुरोध किया है. इससे 1 रुपया प्रति यूनिट बिजली सस्ती होगी. बिजली सस्ती होने से 90 लाख परिवारों को लाभ होगा.
राज्य में बिजली की खपत प्रति व्यक्ति 310 यूनिट हो गया है. सम्मेलन में ऊर्जा मंत्री यादव ने राज्य में बिजली के क्षेत्र में हो रही प्रति पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही केंद्र से सहयोग का भी अनुरोध किया ताकि राज्य के लोगों को सातों दिन 24 घंटे बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके. उन्होंने ऊर्जा सेक्टर में केंद्र के पास बकाये के भुगतान की भी बात सम्मेलन में रखी.
यादव ने सेंट्रल पूल से कम बिजली मिलने का भी मामला उठाया. उन्होंने कहा कि आवंटित 2942 मेगावाट की जगह 21 से 2200 मेगावाट बिजली है. सम्मेलन में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बिजली कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत, साउथ बिहार पावर कंपनी के एमडी आर लक्ष्मणन भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें