Advertisement
नगर निकाय चुनाव : दूसरे दिन बंपर नॉमिनेशन, 229 ने भरे परचे
पटना में सबसे ज्यादा नामांकन, मोकामा और दानापुर दूसरे व तीसरे नंबर पर रहा सबसे ज्यादा पटना नगर निगम में 99 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. दूसरे नंबर पर मोकामा रहा, जहां कुल 29 नामांकन हुए और तीसरे स्थान पर दानापुर रहा. पटना : पटना जिले के नौ नगर निकायों में नामांकन के दूसरे दिन उम्मीद […]
पटना में सबसे ज्यादा नामांकन, मोकामा और दानापुर दूसरे व तीसरे नंबर पर रहा
सबसे ज्यादा पटना नगर निगम में 99 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. दूसरे नंबर पर मोकामा रहा, जहां कुल 29 नामांकन हुए और तीसरे स्थान पर दानापुर रहा.
पटना : पटना जिले के नौ नगर निकायों में नामांकन के दूसरे दिन उम्मीद के अनुरूप बंपर नामांकन हुए. मंगलवार को जिले में कुल 229 नामांकन किये गये. सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चली नामांकन प्रक्रिया में जिले के सभी निकायों के निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय में उम्मीदवारों ने पूरे उत्साह के साथ नामांकन दाखिल किया.
सबसे ज्यादा पटना नगर निगम में कुल 99 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. वहीं दूसरे नंबर पर नगर पर्षद मोकामा रहा, जहां कुल 29 नामांकन हुए और तीसरे स्थान पर दानापुर नगर पर्षद रहा, जहां 26 नामांकन किये गये. बाढ़ नगर पर्षद में 16, फुलवारीशरीफ में 15, मनेर में 10 और खगौल व बख्तियारपुर नगर पर्षद में सात-सात नामांकन किये गये.
109 महिलाएं और 120 पुरुषों ने किया नामांकन : कुल 229 नामांकन में पुरुषों ने दूसरे दिन बाजी मारी और महिलाओं से आगे रहे. कुल 109 महिलाओं ने दूसरे दिन नामांकन दाखिल किया जबकि पुरुषों की संख्या 120 रही. पटना में सर्वाधिक 51 महिलाओं ने नॉमिनेशन किया, वहीं पुरुषों की संख्या 48 रही यानी महिलाओं से तीन कम. मोकामा में 13 महिलाओं ने नामांकन किया तो बाढ़ में नौ महिलाओं ने परचा दाखिल किया. वहीं मसौढ़ी, फुलवारी और दानापुर में पुरुष आगे रहे.
वार्ड 1- जगदीश पासवान
वार्ड 3- निर्मला देवी, सुनीता देवी, माया देवी, सीमा देवी, किसवर हसन
वार्ड 4- रीता देवी, शकुंतला देवी, प्रमिला देवी
वार्ड 5- नीतू चौधरी
वार्ड 7- तपन कुमार, रंजीत कुमार
वार्ड 8- सुनीता कुमारी
वार्ड 9- आरती देवी, मंटू कुमार सिंह, महेंद्र पासवान, ललितेश्वर चौधरी, प्रमोद कुमार
वार्ड 10- अलिता देवी
वार्ड 11- अरविंद कुमार
वार्ड 13- संजय कुमार
वार्ड 16- सिद्धार्थ राज
वार्ड 17- सोनी देवी
वार्ड 18- प्रदीप कुमार
वार्ड 19- रीता देवी
वार्ड 20- आरती देवी, अनुपमा दिव्या
वार्ड 21- पिंकी कुमारी, मनोरमा देवी, सकीना खातुन
वार्ड 22- विजेता सिंह, निरंजना कुमारी, प्रियंका सिंह और अनिता देवी –
वार्ड 22-सी- श्वेता सिंह, रजनी देवी
वार्ड 23- दिलीप कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, अरविंद कु सिंह
वार्ड 24- सुमित कुमार
वार्ड 25- जनार्दन वर्मा, रजनीकांत और कृष्ण कुमार
वार्ड 27- राजन कुमार, प्रमिला देवी, जितेंद्र धांगर
वार्ड 30- अंजू देवी, सेवंती देवी
वार्ड 31- कलावती देवी
वार्ड 32- रंजना देवी, उषा देवी और अहिल्या देवी
वार्ड 33- मनीष कुमार
वार्ड 34- राकेश राज
वार्ड 35- अमित कुमार
वार्ड 36- कन्हैया किशोर, शिवदानी सिंह और सत्येंद्र कुमार
वार्ड 38- राजू सिंह, शिवनाथ यादव
वार्ड 39- संजय कुमार
वार्ड 41- अर्चना देवी, कंचन देवी
वार्ड 42- राजनारायण गुप्ता, उषा कुमारी, कैलाश प्रसाद, अशोक महतो
वार्ड 43- विद्या देवी
वार्ड 44- मुकेश कुमार, माला सिन्हा, परमानंद यादव
वार्ड 45- संगीता देवी, मीना देवी
वार्ड 46- पूनम शर्मा
वार्ड 47- राजू कुमार, सुरेश सिंह, सतीश कुमार
वार्ड 48- विकास कुमार
वार्ड 50- अंजनी देवी
वार्ड 51- कमल किशोर रजक
वार्ड 53- रूकैया खातुन
वार्ड 55- कंचन कुमार, विनय कुमार, दीनानाथ प्रसाद, विनोद कु पाठक, मिथिलेश कुमार, कुमोद नारायण
वार्ड 57- अफसाना परवीन- 1 महिला
वार्ड 60- बबिता देवी, सीमा खातुन, शोभा देवी
वार्ड 61- संगीता देवी
वार्ड 63- मो अतिकुर रहमान
वार्ड 64- साजदा खातुन
वार्ड 68- विशेश्वर प्रसाद
वार्ड 69- अनुज शर्मा
वार्ड 70- विनोद कुमार, अनिल कुमार
परचा भरनेवालों में मर्डर व धोखाधड़ी के आरोपित भी
पटना : नगर निगम के लिए नामांकन करनेवाले अभ्यर्थियों पर हत्या और हत्या के प्रयास सहित धोखाधड़ी के भी आरोप दर्ज हैं. अभ्यर्थियों ने जो दूसरे दिन अपने हलफनामे नामांकन के साथ पेश किये हैं, उससे यही आंकड़े प्रकाश में आये हैं. वार्ड नंबर सात से परचा भरनेवाले तपन कुमार पर अाइपीसी 406 के तहत मुकदमा दर्ज है. वार्ड 38 से शिवनाथ यादव ने नामांकन किया. उन पर कई धाराओं के तहत केस दर्ज हैं, जिसमें 341, 353, 290, 307 आदि धाराएं शामिल हैं. वहीं, 39 से संजय कुमार पर भी 171, 341, 323 की धाराएं लगी हुई है. वार्ड 44 से नामांकन करनेवाले तीनों उम्मीदवारों पर केस दर्ज हैं. मुकेश कुमार पर 323, 379, 341, 506 तो माला सिन्हा पर 403, 417, 418, 323 आदि और परमानंद यादव पर 420 और 120 के तहत केस दर्ज हैं.
दानापुर से 25, खगौल से 7 व मनेर से 10 ने भरे परचे
दानापुर : नगर निकाय चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को दानापुर से 25, खगौल से 7 व मनेर से 10 प्रत्याशियों ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. दानापुर के वार्ड 1 से आशा देवी, वार्ड 5 से अर्जुन कुमार ,वार्ड 8 से कुमारी नेहा,वार्ड 9 से विश्वजीत कुमार , वार्ड 10 से रंजीत कुमार सिंह, सुनील कुमार व धर्मेंद्र कुमार कमल, वार्ड 11 से सुनीता देवी ,वार्ड 13 से टिंकू कुमार , वार्ड 17 से निर्मला देवी, वार्ड 21से शशि शर्मा, वार्ड 22 से सत्येंद्र कुमार ,वार्ड 23से विनोद कुमार , संजय कुमार व कुमार दीप रोशन, वार्ड 24 से विजय कुमार, वार्ड 25 से संजय कुमार पांडेय, वार्ड 26 से सरस्वती देवी, वार्ड 28 से ब्रजेश कुमार सिंह, वार्ड 29 से अजय कुमार, वार्ड 30 से सुनीता देवी, वार्ड 32से अर्जुन पासवान, वार्ड 33से अशोक कुमार , वार्ड 38 से संजू कुमारी व वार्ड 40 से उमा देवी ने नामांकन दाखिल किया. खगौल वार्ड 1 से सरिता शर्मा, वार्ड 11 से शारदा सिन्हा, वार्ड 13 से कुमार पिंटू अविनाश, वार्ड 14 से मानो देवी, वार्ड 18 से नीरज कुमार, वार्ड 20 से परवेज अंसारी व वार्ड 21 से पूनम देवी ने नामांकन दाखिल किया.
मनेर वार्ड 1 से विद्याधर विनोद, वार्ड 4से फरीद हुसैन खान, वार्ड 5 से मंजू देवी,वार्ड 9से उदय शंकर गुप्ता, वार्ड 10से संजय कुमार व नरेश साव, वार्ड 11 से बबीता देवी, वार्ड 12 से भूषण राय , वार्ड 13 से मीरा गुप्ता व वार्ड 18 से गिरजा प्रसाद राय ने नामांकन दाखिल किया.
फुलवारीशरीफ. नगर सभापति खालदा युसूफ पति मो आफताब आलम के साथ मंगलवार को नामांकन करने एसडीओ कार्यालय, पटना पहुंची. इस बार अारक्षण होने के चलते नगर सभापति खालदा यूसूफ वार्ड नंबर 17 और उनके पति वर्तमान वार्ड पार्षद मो आफताब आलम ने वार्ड नंबर 15 से परचा भरा.
बाढ़ में 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया
बाढ़ : नगर पर्षद के विभिन्न वार्डों के लिए 16 उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन अपना परचा भरा. वार्ड नंबर तीन से शर्मीला देवी, तसरीन कौसर, वार्ड चार से रेणु देवी, वार्ड पांच से रंधीर कुमार, वार्ड 18 से गीता देवी, वार्ड 20 से नीलम भगत, किरण कुमार जायसवाल, वार्ड 22 से उदय कुमार चौधरी, सुशील कुमार सिन्हा, वार्ड 23 से रामकुमार आदि ने नामांकन दाखिल किया.
सात प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
बख्तियारपुर. नगर पर्षद के चुनाव को लेकर मंगलवार को कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों का नाम इस प्रकार है. वार्ड नंबर चार राधा देवी, वार्ड नंबर सात, मुरलीधर, वार्ड दस दिलीप कुमार, वार्ड बारह, अनिल कुमार, वार्ड तेरह मीणा देवी, वार्ड पंद्रह रिंकू देवी और सीमा देवी.
मसौढ़ी में दूसरे दिन 20 ने भरे परचे
मसौढ़ी. नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न वार्डों के लिए 20 प्रत्याशियों ने अपना परचा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करनेवाले प्रत्याशियों में निवर्तमान मुख्य पार्षद रजनीकांत कुमार की मां धर्मशीला देवी ने वार्ड नंबर 25 से अपनी नामजदगी का परचा दाखिल किया . वहीं, निवर्तमान पार्षद पार्वती देवी ने वार्ड – 26 से, वार्ड -5 से आशा देवी-(1 ) आदि ने नामांकन भरा.
29 प्रत्याशियों ने मोकामा में किया नामांकन
मोकामा. नगर निकाय चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को मोकामा नगर पर्षद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से 29 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.नामांकनत्र दाखिल करनेवालों में वार्ड 2 से प्रेमलता देवी, वार्ड 3 से राजेश कुमार, वार्ड 4 से अभिमन्यु साव, वार्ड 5 से सूरज कुमार, पारस कुमार, वार्ड 7 से रानी देवी, गीता देवी, रंजीता देवी, वार्ड 8 से रंजू कुमारी आदि ने नामांकन दाखिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement