Advertisement
छात्रों के लिए रीडिंग रूम बनाने का फैसला
भरतपुरा पुस्तकालय से जुड़ेगी युवा पीढ़ी : डीएम पटना : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में गोपाल नारायण सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय भरतपुरा की विशेष समिति की बैठक हुई. इसमें पुस्तकालय को उपयोगी व जीवंत बनाने पर मंथन किया गया. स्थानीय विद्यार्थियों के लिए रीडिंग रूम बनाने का निर्णय लिया गया. `विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं […]
भरतपुरा पुस्तकालय से जुड़ेगी युवा पीढ़ी : डीएम
पटना : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में गोपाल नारायण सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय भरतपुरा की विशेष समिति की बैठक हुई. इसमें पुस्तकालय को उपयोगी व जीवंत बनाने पर मंथन किया गया. स्थानीय विद्यार्थियों के लिए रीडिंग रूम बनाने का निर्णय लिया गया.
`विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण पुस्तकों के साथ-साथ करेंट अफेयर्स की पाक्षिक व मासिक पत्रिकाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश डीएम ने दिया. डीएम ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहर के साथ-साथ समसामयिक विषयों का समावेश करने से पुस्तकालय और जीवंत बनेगा. भरतपुरा संग्रहालय की संपूर्ण भूमि का उपयोग कर उसे और आकर्षक बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग से विरासत संरक्षण के क्षेत्र में सहायक अनुदान वर्ष 2015-16 के लिए अब तक प्राप्त नहीं हुआ है.
डीएम ने निदेशक, कला संस्कृति एवं युवा विभाग से 2015-16 व 2016-17 के लिए सहायक अनुदान की राशि एक साथ शीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. बैठक में गोपाल नारायण सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय भरतपुरा के सचिव के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी दुल्हिन बाजार, अनुमंडल पदाधिकारी पालीगंज, जिला पार्षद पालीगंज सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.
ये लिये गये निर्णय
– गाेपाल नारायण सार्वजनिक पुस्तकालय की वेबसाइट नये सिरे से आकर्षक बनायी जायेगी.
– वेबसाइट को एनआइसी से जोड़ कर उसे नियमित किया जायेगा, ताकि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भरतपुरा के अनमोल खजाने की जानकारी आम लोग तक पहुंच सके.
– पुस्तकालय सह संग्रहालय में पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क लगाने के बिंदु पर समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.
– प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले तथा स्कूल के छात्र-छात्रओं को प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा. जिलाधिकारी ने संग्रहित पांडुलिपि की रखरखाव के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया.
– सुरक्षा की दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
– अनुमंडल पदाधिकारी पालीगंज को निर्देश दिया गया कि पुस्तकालय सह संग्रहालय की संपूर्ण भूमि को चिह्नित करें और उसकी लैंड स्केपिंग कर उसके बेहतर उपयोग को लेकर एक प्रस्ताव बनाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement