35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलियस के चेयरमैन पर धोखाधड़ी का आरोप

दानापुर : यौनशोषण के मामले में जेल में बंद ऑटो मोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी ने हेलियस कंपनी के चेयरमैन संजय कुमार सिंह व मानस राज के विरुद्ध रूपसपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जेल से निखिल ने पत्र (संख्या 3269, 29 अप्रैल,2017) को रूपसपुर थाना में भेज है. निखिल ने भेजे गये पत्र में […]

दानापुर : यौनशोषण के मामले में जेल में बंद ऑटो मोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी ने हेलियस कंपनी के चेयरमैन संजय कुमार सिंह व मानस राज के विरुद्ध रूपसपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जेल से निखिल ने पत्र (संख्या 3269, 29 अप्रैल,2017) को रूपसपुर थाना में भेज है.
निखिल ने भेजे गये पत्र में संजय कुमार सिंह व मानस राज पर धोखाधड़ी कर जमीन और 2 करोड़ 75 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. निखिल ने आवेदन में बताया है कि पुनाईचक स्थित चंपारण भवन निवासी दोस्त मानस राज ने 2012 में हेलियस कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन संजय कुमार सिंह से मिलवाया था. इस दौरान संजय ने अपनी कंपनी के डूबने की बात कहते हुए दानापुर-खगौल मार्ग स्थित 45 व 98 कट्टा जमीन बेचने की बात कही, जिसका सौदा दो करोड़ 75 लाख में तय हुआ . संजय द्वारा रजिस्ट्री करायी गयी, पर पूर्व में दिये गये 2 करोड़ 75 लाख रुपये नहीं लौटाये गये. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि जेल में बंद निखिल प्रियदर्शी ने पत्र भेज कर संजय कुमार सिंह व मानस राज के विरुद्ध धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.
पटना : रूपसपुर थाने के थानाध्यक्ष विनोद कुमार को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. सूत्रों के अनुसार बेऊर जेल से निखिल प्रियदर्शी के आये हुए आवेदन पर उन्होंने सीधे प्राथमिकी दर्ज कर दी. उन्होंने जांच नहीं की और न ही वरीय पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी. इसी आरोप में उन्हें लाइन हाजिर किया है. जांच का जिम्मा सिटी एसपी वेस्ट रवींद्र कुमार को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें