Advertisement
गरमी से बेहाल बच्चे पड़ रहे बीमार
पटना : तेज धूप और गरमी की वजह से स्कूलों के छात्र बीमार पड़ रहे हैं. घर लौटते वक्त धूप में घंटों बसों में बैठे रहने से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. उन्हें लू लग जा रही है. डीएम के आदेश से स्कूल के समय में बदलाव तो किया गया, लेकिन धूप से बचाव नहीं […]
पटना : तेज धूप और गरमी की वजह से स्कूलों के छात्र बीमार पड़ रहे हैं. घर लौटते वक्त धूप में घंटों बसों में बैठे रहने से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. उन्हें लू लग जा रही है. डीएम के आदेश से स्कूल के समय में बदलाव तो किया गया, लेकिन धूप से बचाव नहीं हो पा रहा है.
वैसे तो शहर के अधिकतर स्कूलों में गरमी की छुट्टी 15 मई से होती है. लेकिन, बढ़ती गरमी के बीच स्कूल वाले डीएम के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. ताकि बच्चे परेशान होने से बच सकें.
अब पीटी क्लास बंद और एसेंबली क्लास रूम में ही : पीटी क्लास खेल के मैदान में होता है, इसलिए स्कूलों ने पीटी क्लास बंद कर दिया है. ताकि पीटी क्लास में बच्चे धूप से परेशान न हों. वहीं, अधिकतर स्कूलों में एसेंबली को क्लास रूम में ही शिफ्ट कर दिया गया है.
अधिकतर स्कूलों में 15 मई से होता है समर वैकेशन
पटना के अधिकतर स्कूलों में 15 मई से 22 मई के बीच समर वैकेशन शुरू होता है. लेकिन पिछले साल की तरह इस बार भी तेज गरमी अभी से ही पड़ रही है. इसको लेकर स्कूल बंद करने की मांग भी शुरू हो गयी है. 2016 में 12 मई से डीएम के आदेश पर सारे स्कूलों को बंद कर दिया गया था. ज्ञात हो कि अभी 42 डिग्री के आसपास शहर का तापमान रह रहा है. कई स्कूलों के प्राचार्य तो मई और जून दो महीने स्कूल बंद करने की योजना बना रहे हैं.
छुट्टी के बाद तेज धूप के बीच ही बच्चे घर जाते हैं. कई बच्चों के बीमार होने की सूचना भी हमें मिलती है. डीएम के आदेश पर ही स्कूल बंद होगा.
मेरी अल्फांसो, प्राचार्य, डाॅन बाॅस्को एकेडमी
गरमी बहुत पड़ रही है. कई बच्चे स्कूल से लगातार एबसेंट हो रहे थे. पता करने पर मालूम हुआ कि उन्हें लू लग गयी है. गरमी बढ़ ही रही है.
एफ हसन, प्राचार्य, इंटरनेशनल स्कूल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement