Advertisement
इग्नू की कार्रवाई निंदनीय : श्याम रजक
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और विधानसभा में दल के उपनेता श्याम रजक ने इग्नू द्वारा बिहार में बीएड की 1300 सीटों को हटाकर 25 सीट करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इग्नू की यह कारवाई मानव संसाधन मंत्रालय के इशारे पर की गयी है. पूरा देश जानता है कि […]
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और विधानसभा में दल के उपनेता श्याम रजक ने इग्नू द्वारा बिहार में बीएड की 1300 सीटों को हटाकर 25 सीट करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
उन्होंने कहा कि इग्नू की यह कारवाई मानव संसाधन मंत्रालय के इशारे पर की गयी है. पूरा देश जानता है कि बिहार के नवयुवक रोजगार के लिए शिक्षा को प्राथमिकता देते हैं और बीएड को माध्यम बनाकर शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करते हैं. विशेषकर महिलाओं के लिए बीएड अत्यंत रोजगारपरक है. ऐसे में इग्नू की यह कार्रवाई घोर निंदनीय है.
रजक ने कहा कि इग्नू ने जानबूझ कर बिहार की उपेक्षा की है. ताकि यहां के बच्चे दूसरे राज्यों में जाकर बीएड करने के लिए मजबूर हो जायें. उन्होंने कहा कि बैकडेट से आदेश को प्रभावी करना और अप्रैल माह के खत्म होने पर जुलाई 2017 से रूटीन जारी करने पर रोक लगाना साफ जाहिर करता है कि केंद्र सरकार का बिहारियों के प्रति रवैया नकारात्मक है. उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप कर अविलंब बिहार में बीएड के 1300 सीटों पर पूर्ववत नामांकन की व्यवस्था बहाल करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement