Advertisement
पुलिस आउटपोस्ट 12 नगर निगमों में खुलेगा
पटना. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगरपालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य के 12 नगर निगम क्षेत्रों में पुलिस आउट पोस्ट खोलने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में इस पर सहमति भी बन गयी है. पटना नगर निगम क्षेत्र के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. पटना नगर […]
पटना. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगरपालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य के 12 नगर निगम क्षेत्रों में पुलिस आउट पोस्ट खोलने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में इस पर सहमति भी बन गयी है. पटना नगर निगम क्षेत्र के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. पटना नगर निगम क्षेत्र में सालभर से पुलिस बल देने की कवायद की जा रही है.
नगर निगम में नगर विकास एवं विकास विभाग द्वारा दो-आठ का सशस्त्र बल दिया जायेगा. साथ ही पटना नगर निगम को 28 लाठी बल उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की जायेगी. नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेशक (प्रशासन) भरत झा ने बताया नगर निकायों में अतिक्रमण की मुख्य समस्या होती है.
इसे देखते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए विभाग स्तर पर प्रावधान किया गया था कि हर नगर निगम क्षेत्र में लाठी बल उपलब्ध कराया जायेगा. पर इसको लेकर यह समस्या आ रही थी कि लाठी बल के साथ कोई भी मजिस्ट्रेट अतिक्रमण हटाने नहीं जायेगा. बिना सशस्त्र बल अतिक्रमण हटाना संभव नहीं थी. इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सैद्धांतिक सहमति बनी कि हर नगर निगम क्षेत्र में पुलिस आउटपोस्ट की स्थापना की जाये. नगर निगम क्षेत्र में स्थापित पुलिस आउटपोस्ट की जिम्मेवारी होगी कि वह नगर निगम क्षेत्र में होनेवाले अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलायेगी.
ओपी स्थापित होने के बाद मजिस्ट्रेट को भी अतिक्रमण हटाने में परेशानी नहीं होगी. जिन नगर निगमों में सैद्धांतिक रूप से पुलिस आउटपोस्ट स्थापित करने पर सहमति बनी है उसमें पटना नगर निगम को विशेष बल के अलावा जहां पर आउटपोस्ट खोलने पर सैद्धांतिक सहमति बनी है इसमें बिहारशरीफ नगर निगम, आरा नगर निगम, गया नगर निगम, भागलपुर नगर निगम, मुजफ्फरपुर नगर निगम, दरभंगा नगर निगम, कटिहार नगर निगम, बेगूसराय नगर निगम, पूर्णिया नगर निगम और मुंगेर नगर निगम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement