Advertisement
पुनपुन में प्रोपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या
शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे घर मसौढी/फुलवारी : पुनपुन प्रखंड के लखना बाजार स्थित निर्माणाधीन फोर लेन के खैरा मोड़ के पास शनिवार की देर शाम घात लगाये कुछ बदमाशों ने बाइक सवार युवक की गोली मार कर हत्या कर दी, जबकि बाइक पर सवार उसका दूसरा साथी गोली लगने से जख्मी […]
शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे घर
मसौढी/फुलवारी : पुनपुन प्रखंड के लखना बाजार स्थित निर्माणाधीन फोर लेन के खैरा मोड़ के पास शनिवार की देर शाम घात लगाये कुछ बदमाशों ने बाइक सवार युवक की गोली मार कर हत्या कर दी, जबकि बाइक पर सवार उसका दूसरा साथी गोली लगने से जख्मी हो गया .
बाद में उसे गंभीर अवस्था में एनएमसीएच भेज दिया गया .घटना का कारण स्पस्ट नहीं हो पाया था . जानकारी के अनुसार गौरीचक थाना के भेड़गावां निवासी प्रोपर्टी डीलर छोटे सिंह (40 ) अपने साथी पुनपुन के नीमा निवासी टुनटुन सिंह ( 45 ) के साथ शनिवार की देर शाम बाइक से गौरीचक के तेतरी गांव से शादी समारोह में भाग लेकर घर लौट रहे थे .
इसी बीच निर्माणाधीन बिहटा-सरमेरा पथ के खैरा मोड़ के पास घात लगाये कुछ बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे छोटे सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश लखना बाजार होते फरार हो गये. सूचना पर पहुंची गौरीचक पुलिस ने शव बरामद कर थाने ले आयी , जबकि जख्मी टुनटुन को एनएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी टुनटुन सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम बेल्दारीचक बाजार में किसी बात को लेकर लखना पश्चिमी पंचायत के मुखिया गयानंद पासवान व तेतरी के सुधीर मांझी से किसी बात को लेकर मृतक छोटे सिंह से बकझक हुई थी. इसी दौरान उनके द्वारा देख लेने की धमकी दी गयी थी .उन्होंने बताया पुलिस फिलवक्त मामले की जांच कर रही है .
पटना : एक फरवरी को परसा बाजार थाने के धमौल गांव के समीप प्रोपर्टी डीलर धर्मेंद्र हत्याकांड का पटना पुलिस ने परदाफाश कर लिया है. इस मामले में शामिल कांट्रेक्ट किलर समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल फोन को बरामद किया गया है.
पकड़े गये अपराधियों में राजेश राम (कल्याणपुर बाली, चंडी, नालंदा ), रोशन कुमार उर्फ छोटू (अस्थावां, नालंदा ) और उमेश प्रसाद उर्फ डॉक्टर (चाणक्या कॉलोनी, नत्त्थुपुर, परसा बाजार) शामिल हैं. बताया जाता है कि घटना के बाद एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर परसा बाजार थानाध्यक्ष नंद प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने शूटर राजेश राम को मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ पकड़ा.
इसके बाद राजेश की निशानदेही पर रोशन को अस्थावां और उमेश प्रसाद उर्फ डॉक्टर को परसा बाजार इलाके से गिरफ्तार किया गया. पकड़े जाने के बाद रोशन व राजेश ने पुलिस को बताया है कि उमेश प्रसाद व उसके बेटे विकास ने धर्मेंद्र की हत्या के लिए उन लोगों को 2.50 लाख की सुपारी दी थी.
पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र का 25 लाख उमेश प्रसाद उर्फ डॉक्टर के पास बकाया था. इस पैसे के लिए धर्मेंद्र बार-बार दबाव बनाता था. इसके बाद उमेश व उसके बेटे विकास ने योजना बनायी कि धर्मेंद्र की हत्या करा दी जाये. ताकि, उन लोगों को धर्मेंद्र को पैसा नहीं देना पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement