Advertisement
आचार संहिता के उल्लंघन पर दो वार्डों में लगी रोक
मसौढ़ी : आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शनिवार को एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी शिवरंजन ने नगर पर्षद के दो वार्डों 19 और 21 में चल रहे सड़क व नाली निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. आदेश के आलोक में आदर्श आचार संहिता के प्रभारी सह सीओ संदीप कुमार ने इसकी जांच करा […]
मसौढ़ी : आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शनिवार को एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी शिवरंजन ने नगर पर्षद के दो वार्डों 19 और 21 में चल रहे सड़क व नाली निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. आदेश के आलोक में आदर्श आचार संहिता के प्रभारी सह सीओ संदीप कुमार ने इसकी जांच करा तत्काल थाना को इस पर रोक लगाने का आदेश दिया है .
इस बाबत सीओ संदीप कुमार ने बताया कि इसकी शिकायत एक पार्षद के द्वारा निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर को की गयी थी . इधर इसी शिकायत के आलोक में एडीएम शशांक कुमार भी मसौढ़ी पहुंचे थे.
नहीं हटा होर्डिंग-बैनर : मनेर. नगर निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा मनेर नगर पंचायत क्षेत्र में शनिवार को आचार संहिता लागू होने के बाद भी बड़े- बड़े होर्डिंग व पोस्टरों को नहीं हटाया गया है.
बैनर-पोस्टर जब्त : पटना सिटी. अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को भी निगम सिटी अंचल के कर्मियों की ओर से लगे अवैध होर्डिंग-पोस्टर के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान मेहंदीगंज व गुलजारबाग में चलाया गया. अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक झंडा-बैनर को जब्त किया गया. बताते चलें कि आदर्श आचार संहिता को प्रभावी बनाने के लिए एसडीओ ने अवैध ढंग से लगे होर्डिंग -बैनर को हटाने व संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. हालांकि, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नहीं रहने की स्थिति में कार्य सुचारु ढंग से नहीं चल पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement