Advertisement
गौरीचक में हथियार के बल पर बरातियों से लूटपाट
विरोध करने पर लुटेरों ने बरातियों को पीटा फुलवारीशरीफ : पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर अपराधियों ने बरातियों से लाखों की संपत्ति, नकदी व जेवरात लूट लिये. बरात दनियावां से पुनपुन के नेयामाचक गांव जा रही थी. टाटा मैजिक सवार बराती जैसे ही मसाढ़ी के पास कररुआ नदी के पास […]
विरोध करने पर लुटेरों ने बरातियों को पीटा
फुलवारीशरीफ : पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर अपराधियों ने बरातियों से लाखों की संपत्ति, नकदी व जेवरात लूट लिये. बरात दनियावां से पुनपुन के नेयामाचक गांव जा रही थी. टाटा मैजिक सवार बराती जैसे ही मसाढ़ी के पास कररुआ नदी के पास पहुंचे कि आधा दर्जन की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने वाहन को घेर लिया. हथियार के बल पर पहले चालक फिर बरातियों को अपने कब्जे में करके लूटपाट शुरू कर दी. लुटेरों ने बरातियों से मोबाइल, नकद व जेवरात समेत अन्य सामान लूट लिये. विरोध करने पर लुटेरों ने बरातियों के साथ मारपीट भी की. घटना शुक्रवार की रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे की है.
गौरीचक के थानेदार संतोष कुमार ने बताया कि दनियावां निवासी परमानंद पासवान के बेटे नोखु कुमार की बरात पुनपुन के नेयामाचक में मदन पासवान के घर जा रही थी. उन्होंने बताया कि पीड़ितों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस के मुताबिक करीब पचास हजार की संपत्ति की लूट हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, पर तब तक लुटेरे फरार हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement