Advertisement
वेतन निर्धारण कमेटी की रिपोर्ट हो रही संशोधित
पटना : राज्य के सभी विभागों में नियोजित कर्मियों को स्थायी करने और उनके वेतन का निर्धारण करने के लिए गठित की गयी कमेटी की रिपोर्ट में फिर से संशोधन किया जा रहा है. इसके तहत सभी विभागों से इस बात की जानकारी प्राप्त की जा रही है कि उन्होंने अपने-अपने स्तर पर नियोजित कर्मियों […]
पटना : राज्य के सभी विभागों में नियोजित कर्मियों को स्थायी करने और उनके वेतन का निर्धारण करने के लिए गठित की गयी कमेटी की रिपोर्ट में फिर से संशोधन किया जा रहा है. इसके तहत सभी विभागों से इस बात की जानकारी प्राप्त की जा रही है कि उन्होंने अपने-अपने स्तर पर नियोजित कर्मियों की कितनी बढ़ोतरी अब तक की है.
यानी नियोजित कर्मियों की बढ़ोतरी की अपडेट स्थिति की जानकारी ली जा रही है, ताकि इस रिपोर्ट को अपडेट स्थिति के आधार पर फिर से संशोधित किया जा सके. विभागवार कर्मियों की बढ़ोतरी की सटीक जानकारी प्राप्त करने के बाद ही यह कमेटी फिर से संशोधित रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगी. इस रिपोर्ट के बाद ही राज्य सरकार कोई ठोस निर्णय लेगी. शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, सड़क, ग्रामीण विकास समेत अन्य सभी विभागों में अलग-अलग स्तर पर कार्यरत नियोजित कर्मियों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है.
इन विभागों से पूछा जा रहा है कि उन्होंने कब-कब कितने रुपये की बढ़ोतरी समेत अन्य सुविधाएं या फायदे इन कर्मियों को प्रदान की है. इन कर्मियों को अब तक दी गयी सभी सुविधाओं और वेतन बढ़ोतरी की जानकारी प्राप्त करने के बाद इसके आधार पर रिपोर्ट में इनका वेतन समेत अन्य भत्तों को निर्धारित करने की अनुशंसा की जायेगी. कमेटी की संशोधित रिपोर्ट तैयार होने में करीब दो महीने का समय लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement