27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन कार्ड आवेदन जमा नहीं होने पर ग्रामीणों का हंगामा

आक्रोश. बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय में लिया जाता है आवेदन मोकामा : राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा करने में असुविधा और अनावश्यक विलंब का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को मरांची उत्तरी पंचायत के पंचायत भवन में राशन कार्ड योजना के आवेदकों ने जम कर हंगामा किया. आवेदकों में अधिकतर महिलाएं थीं. हंगामा कर रहीं महिलाओं […]

आक्रोश. बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय में लिया जाता है आवेदन
मोकामा : राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा करने में असुविधा और अनावश्यक विलंब का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को मरांची उत्तरी पंचायत के पंचायत भवन में राशन कार्ड योजना के आवेदकों ने जम कर हंगामा किया. आवेदकों में अधिकतर महिलाएं थीं. हंगामा कर रहीं महिलाओं का आरोप था कि मोकामा से बाढ़ तक लगातार चार शुक्रवार आवेदन जमा करने के लिए जाने के बावजूद उनका आवेदन नहीं लिया गया. गौरतलब है कि हर शुक्रवार को मोकामा प्रखंड के राशन कार्ड योजना के तहत आवेदनों को जमा करने का प्रावधान है.
आवेदनकर्ताओं की मानें, तो अहले सुबह चार बजे से बाढ़ जाकर वे लोग कतार में लगते हैं, लेकिन कतार में लगे लोगों का आवेदन नहीं जमा होता है. बीते चार शुक्रवार से लगातार वे लोग मरांची से 50 किलोमीटर दूर बाढ़ जाते हैं, लेकिन उनका आवेदन जमा नहीं होता है. कई महिलाएं घरेलू कामकाज और मेहनत-मजदूरी छोड़ कर राशन कार्ड आवेदन जमा करने के लिए जाती हैं, फिर भी उनका आवेदन नहीं जमा हो पाता है. इसे लेकर महिलाओं ने पंचायत के मुखिया रामकुमार का घेराव किया और पंचायत भवन में जम कर नारेबाजी की.
प्रखंड मुख्यालय में आवेदन जमा हो : मुखिया : मुखिया राम कुमार सिंह ने प्रखंड मुख्यालय में आवेदन जमा करने की मांग की है ताकि महिलाओं को असुविधा न हो. इस मामले में अनुमंडल दंडाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी आरोपों को गलत बताया है और कहा कि सुबह नौ बजे से आवेदन जमा लिया जाता है और हर दिन तीन काउंटरों पर 500 आवेदन लिया जाता है.
एसडीओ ने बताया कि आवेदकों की सुविधा के लिए सुबह एक घंटा पहले ही काउंटर खोला जाता है और शाम पांच बजे के बाद तक आवेदन जमा लेने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि किसी का आवेदन नहीं जमा हो पता है, तो उन्हें शाम तक इंतजार करके भी अपना आवेदन जमा करवा देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें