Advertisement
डिप्रेशन की शिकार थी छात्रा, चल रहा था इलाज
एनआइटी की छात्रा की खुदकुशी का मामला पटना : एनआइटी की छात्रा शिखा शुक्ला (28) डिप्रेशन की शिकार थी. दो माह से कानपुर व पटना के मानसिक रोग विशेषज्ञ से उसका इलाज चल रहा था. डिप्रेशन से उबरने के लिए वह दवाओं का ओवरडोज भी लेती थी. वह काफी पढ़ती भी थी. इन दिनों परीक्षा […]
एनआइटी की छात्रा की खुदकुशी का मामला
पटना : एनआइटी की छात्रा शिखा शुक्ला (28) डिप्रेशन की शिकार थी. दो माह से कानपुर व पटना के मानसिक रोग विशेषज्ञ से उसका इलाज चल रहा था. डिप्रेशन से उबरने के लिए वह दवाओं का ओवरडोज भी लेती थी. वह काफी पढ़ती भी थी. इन दिनों परीक्षा चल रही थी.
वह परीक्षा देकर अपने हॉस्टल में लौटी और सुसाइड कर ली. जिस कारण यह संभावना जतायी जा रही है कि उसकी परीक्षा उसके अनुसार ठीक नहीं गयी थी. इधर, उसके पिता विजय कुमार शुक्ला पटना पहुंच गये. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को पिता के हवाले कर दिया. विजय शुक्ला यूपी के फारूखाबाद के रहने वाले हैं. वह अपनी पत्नी व दो बेटी के साथ वहां रहते हैं. जबकि, शिखा एनआइटी की छात्रा होने के कारण पटना के ही हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रही थी. तीन बहनों में वह सबसे छोटी थी. वह मैट्रिक व इंटर परीक्षा में डिस्ट्रिक टॉपर थी. पोस्टमार्टम के दौरान एनआइटी के शिक्षक व छात्र भी पीएमसीएच पहुंचे हुए थे.
हाथों की अंगुलियों के नाखून हो गये थे नीले
पुलिस ने जब छानबीन की तो यह जानकारी मिली कि छात्रा के दोनों हाथों की अंगुलियों के नाखून नीले हो गये थे. गरदन पर हल्का सा छीला हुआ दाग था. पुलिस ने पिता के बयान के आधार पर यूडी केस दर्ज किया है. पिता ने पुलिस को जानकारी दी कि अकेलेपन के कारण वह डिप्रेशन में थी. पिता ने बताया कि उन्हें किसी पर शक नहीं है. उनकी बेटी का कानपुर व पटना में इलाज चल रहा था. वह यहां अकेला महसूस करती थी.
कॉलेज प्रशासन को पत्र के माध्यम से उसके कमरे में किसी अन्य छात्रा को रखने के लिए आग्रह भी किया था. जब उनसे सुसाइड नोट के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि फिलहाल वह उसे नहीं पढ़ पाये हैं. उन्होंने अन्य बातों के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया.
उनके साथ काफी संख्या में एनआइटी के छात्र थे, जो उनसे बात करने से मना कर रहे थे. उसके कमरे से जो डायरी पुलिस को मिली है, उसमें इस बात का जिक्र है कि वह डिप्रेशन में है. पुलिस ने छात्रा का मोबाइल भी जब्त किया है. सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement