Advertisement
अब वोटर जान सकेंगे हर प्रत्याशी की कुंडली
पटना : अब नगरपालिका चुनाव का कोई भी मतदाता अपने प्रत्याशियों के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकेगा. नगरपालिका आम निर्वाचन को स्वच्छ बनाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग प्रत्याशियों के संबंध में पूरी सूचना प्रकाशित करेगा. आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह नगरपालिका चुनाव में नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों से […]
पटना : अब नगरपालिका चुनाव का कोई भी मतदाता अपने प्रत्याशियों के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकेगा. नगरपालिका आम निर्वाचन को स्वच्छ बनाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग प्रत्याशियों के संबंध में पूरी सूचना प्रकाशित करेगा. आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह नगरपालिका चुनाव में नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों से संबंधित सूचनाओं का प्रकाशन करें.
10 प्रत्याशियों का बायोडाटा होगा प्रकाशित : हर वार्ड में 10 सार्वजनिक स्थलों पर प्रत्याशियों का बायोडाटा प्रकाशित किया जायेगा. इसमें प्रत्याशियों के संबंध में जानकारी दी जायेगी कि वह आपराधिक छवि का है या नहीं. उस प्रत्याशी की शैक्षणिक योग्यता कितनी है.
साक्षर है या वह निरक्षर है. प्रत्याशियों के बायोडाटा में यह भी बताया जायेगा कि उसका प्रस्तावक कौन है और समर्थक कौन है. प्रस्तावक और समर्थक आपराधिक छवि का व्यक्ति तो नहीं है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि आयोग द्वारा प्रत्याशियों का केवाइसी (अपने प्रत्याशी को जाने) अभियान के तहत प्रत्याशियों के संबंध में सूचनाएं दी जायेगी.
उन्होंने बताया कि नगरपालिका चुनाव में दलीय आधार पर नहीं कराया जाता है. ऐसे में उम्मीदवारों के बारे में जानकारी मतदाताओं के पास नहीं होती है.
सही उम्मीदवारों के चयन में होगी सहूलियत : वोटरों के सामने प्रत्याशियों के बायोडाटा होने से उन्हें सही उम्मीदवारों के चयन में सहूलियत होगी. मतदाता यह जान सकेंगे कि कौन-कौन आपराधिक छवि का उम्मीदवार है.
कौन प्रत्याशी शिक्षित है. हर प्रत्याशी के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक व लोकसेवा के क्षेत्र में उपलब्धियों की सूचना की कमी के कारण मतदाताओं को अपना विचार कायम करने और सुयोग्य उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की दिशा में निर्णय लेने में कठिनाई नहीं होगी. इसी को देखते हुए हर प्रत्याशी का केवाइसी जारी किया जा रहा है. मतदाताओं के बीच प्रत्याशियों से संबंधित सूचनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. केवाइसी में वहीं सूचनाएं होंगी जो प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र में दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement