Advertisement
गलत फोन नंबर जारी होने पर अधिकारियों को फटकार
पटना : राज्य के ग्रामीण इलाकों में पेयजल समस्या की शिकायत सुनने को लेकर जारी फोन नंबर के काम नहीं करने पर पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने बुधवार को अधिकारियों को फटकार लगायी. प्रभात खबर में फोन नंबर के काम नहीं करने संबंधी समाचार प्रकाशित होने पर मंत्री ने संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों […]
पटना : राज्य के ग्रामीण इलाकों में पेयजल समस्या की शिकायत सुनने को लेकर जारी फोन नंबर के काम नहीं करने पर पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने बुधवार को अधिकारियों को फटकार लगायी. प्रभात खबर में फोन नंबर के काम नहीं करने संबंधी समाचार प्रकाशित होने पर मंत्री ने संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों से पूछताछ की. विभाग के सचिव विनय कुमार सहित अन्य अधिकारियों से जानकारी ली. मंत्री ने बातचीत में कहा कि गरमी में पेयजल संकट वाले इलाकों में लोगों को पेयजल की व्यवस्था कराने को लेकर फोन नंबर जारी किया जाता है, ताकि पेयजल संकट होने पर लोग शिकायत दर्ज करा सकें. किसी इलाके में चापाकल के खराब होने पर लोग जानकारी दे सकें.
जानकारी मिलने पर संबंधित इलाके के अभियंता चापाकल की मरम्मत करा सके. मंत्री ने कहा कि किस स्तर पर गड़बड़ी हुई इसकी जांच करा कर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी.
फोन बंद होने की तहकीकात की गयी तो पता चला कि फोन नंबरों को बिना जांचे ही जारी कर दिया गया. कई फोन नंबर बकाया राशि जमा नहीं करने के कारण बंद कर दिये गये हैं. तो कहीं गलत नंबर दे दिया गया. कुछ जिले में नंबर तो सही है, लेकिन केबल फॉल्ट के कारण फोन बंद है. समाचार प्रकाशित होने के बाद बंद पड़े फोन को चालू कराने को लेकर अधिकारी तत्पर हुए.
दुरुस्त करने में जुटे अफसर : बेगूसराय में बकाया बिल तत्काल जमा करने का आदेश हुआ. मुंगेर व शिवहर में केबल फॉल्ट को दुरुस्त कराया जा रहा है. बक्सर में नंबर सुधार कर प्रकाशित होगा. विभागीय अभियंता प्रमुख इ दिनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी नंबरों की जांच कर गलत नंबर को बदला जायेगा.
बेसिक फोन के अलावा कार्यपालक अभियंताओं के मोबाइल नंबर जारी किये जायेंगे. ताकि लोगों को पेयजल समस्या की शिकायत करने में परेशानी नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement