Advertisement
आज स्वच्छता जागरूकता सह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
प्रभात खबर व पटना नगर निगम की पहल वार्ड 66 में पटना सिटी स्थित कंगनघाट पर सुबह 7 बजे से होगा आयोजन पटना : प्रभात खबर व पटना नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार (27 अप्रैल) को वार्ड 66 में पटना सिटी स्थित कंगनघाट पर स्वच्छता जागरूकता सह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. शिविर […]
प्रभात खबर व पटना नगर निगम की पहल
वार्ड 66 में पटना सिटी स्थित कंगनघाट पर सुबह 7 बजे से होगा आयोजन
पटना : प्रभात खबर व पटना नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार (27 अप्रैल) को वार्ड 66 में पटना सिटी स्थित कंगनघाट पर स्वच्छता जागरूकता सह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. शिविर का थीम गंगा नदी के किनारे खुले में शौच मुक्त पटना रखा गया है.
इसमें स्थानीय लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श देने के साथ ही नगर निगम के अधिकारियों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता का संदेश भी दिया जायेगा. खास कर गंगा किनारे रहने वाले लोगों को खुले में शौच के दुष्परिणामों से अवगत कराया जायेगा. कैंप में नगर निगम आयुक्त अभिषेक सिंह, अपर निगम आयुक्त संजय दूबे, नोडल पदाधिकारी के इ-प्रायोजित योजना सुश्री आरती, कार्यपालक पदाधिकारी पटना सिटी अंचल अजय कुमार मौजूद रहेंगे व स्वच्छता के बारे में बतायेंगे. नगर निगम के अधिकारी लोगों को सरकार की तरफ से शौचालय बनाने वाली सहायता व इस मद में मिलने वाली राशि के बारे में भी बतायेंगे. इसका फॉर्म वहीं से वितरण किया जायेगा.
रजिस्ट्रेशन सुबह 7 से
शिविर सुबह सात से दस बजे तक चलेगा. इसमें कई बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे. कैंप में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, थाइरायड सहित कई बीमारियों की नि:शुल्क जांच की जायेगी. इसके लिए करीब आधा दर्जन विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे. इस कैंप में क्षेत्रवासी सहित सभी लोग शामिल हो सकते हैं. कैंप में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराना जरूरी होगा. रजिस्ट्रेशन सुबह 7 से 8 बजे तक होगा.
ये डॉक्टर रहेंगे मौजूद
डॉ समरेंद्र कुमार (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ संजय कुमार
(मधुमेह, जनरल फिजिशियन एवं छाती रोग विशेषज्ञ) और डॉ पंकज कुमार (प्राकृतिक चिकित्सा), डॉ त्रिलोक प्रसाद गोलवारा (पेडिट्रिशियन एंड जेनरल फिजिशियन), डॉ अमेश गोलवारा (एमडीएस आर्थोडेंटिस्ट), डाॅ अभिषेक गोलवारा (आइ सर्जन), डॉ मोनिका गोलवारा (एमडीएस, पेरिडोंटिक्स). जांच में सहयोग 4 ए हॉस्पिटल के टेक्नीशियन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement