Advertisement
11 से तीन बजे तक कर सकेंगे नामांकन, सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
पटना : जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नगर निकाय, पटना एसके अग्रवाल ने नगर निकाय निर्वाचन 2017 की तैयारियों की समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ की. सभी नगर निकायों में 29 अप्रैल से होनेवाले नामांकन की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया. नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी की जायेगी और साथ ही […]
पटना : जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नगर निकाय, पटना एसके अग्रवाल ने नगर निकाय निर्वाचन 2017 की तैयारियों की समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ की. सभी नगर निकायों में 29 अप्रैल से होनेवाले नामांकन की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया.
नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी की जायेगी और साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. नामांकन प्राप्त करने की तिथि 29 अप्रैल से नौ मई तक है. नामांकन 11 से 3 बजे तक निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी की ओर से प्राप्त किया जायेगा.
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ धारा 107,110, 116 के तहत अब तक की गयी निरोधात्मक कार्रवाई के संबंध में समीक्षा की गयी.
ये दिये गये निर्देश
विभिन्न नगर निकायों के लिए नामांकन के स्थल का निर्धारण किया गया
नामांकन स्थल पर लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे
असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रहेगी नजर
प्रत्याशियों की ओर से आयोग के प्रावधानों के उल्लंघन के मामलों पर नजर रखी जायेगी
सभी नगर निकायों में आयोग की ओर से निर्धारित आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी व संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी व्यक्तिगत रूप से नजर रखेंगे
28 अप्रैल तक सभी तरह के बैनर पोस्टर हटा लें, अन्यथा 29 अप्रैल को बिहार राज्य संपत्ति विरूपण अधिनियम के प्रावधानों के आलोक में प्राथमिक दर्ज की जायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement