पटना: छतीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीफ जवानों पर हुई नक्सली हमले में बिहार केभी6 जवान शहीद हुए है. जिनमें से पांच जवानों का पार्थिक शरीरआजपटनाएयरपोर्ट पर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया गया. एक शांत वातावरण में अधिकारी व सीआरपीएफ के जवान परिसर में शहीदों का शव के लिए खड़े रहे और जैसे ही उनका शव एयरफोर्स के विमान से उतारा गया. सभी जवान आगे बढ़े.
VIDEO : राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ में नक्सली हमले को ‘कायरना’ बताया
परिसर में सीआरपीएफ के आइजी महेंद्र सिंह भटटी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और डीआइजी नीरज कुमार व एमएस सुमन सीआरपीएफ, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, विधायक संजीव चौरसिया, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्य अमृत, डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज, विधायक श्याम रजक मौजूद थे.
सुकमा नक्सली हमला : सीएम नीतीश ने शहीद जवानों के प्रति गहरी संवेदना जतायी
शहीदों की सूची
– हेड कांस्टेबल नरेश यादव, दरभंगा
– कांस्टेबल सौरभ कुमार, दानापुर
– कांस्टेबल अभय कुमार, वैशाली
– कांस्टेबल रंजीत कुमार, शेखपुरा
– कांस्टेबल अभय मिश्रा, भोजपुर