Advertisement
अगले पांच दिनों तक सूखा रहेगा मौसम
पटना : बिहार से गुजरनेवाली टर्फ लाइन कमजोर हो गयी है और वह लगभग बिहार की सीमा से बाहर निकल गयी है. इस कारण से रविवार की देर रात हुई तेज आंधी बारिश ने रात भर मौसम को ठंडा रखा, लेकिन सुबह होते ही तेज धूप ने पटना का पारा चार डिग्री तक बढ़ा दिया […]
पटना : बिहार से गुजरनेवाली टर्फ लाइन कमजोर हो गयी है और वह लगभग बिहार की सीमा से बाहर निकल गयी है. इस कारण से रविवार की देर रात हुई तेज आंधी बारिश ने रात भर मौसम को ठंडा रखा, लेकिन सुबह होते ही तेज धूप ने पटना का पारा चार डिग्री तक बढ़ा दिया और लोगों को दोपहर में तेज धूप झेलनी पड़ी.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार से पछुआ हवा चलने से पटना का तापमान बढ़ा है और अब कोई लोकल सिस्टम या पश्चिमी विक्षोभ नहीं आया, तो बिहार में अगले पांच दिनों बाद तेज गरमी आयेगी. वहीं भागलपुर व पूर्णिया में मंगलवार को भी बारिश की संभावना है, लेकिन पटना में धूप-छांव का खेल चलेगा और धीरे-धीरे पारा बढ़ेगा
मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आनंद शंकर ने बताया कि पछुआ हवा सोमवार की सुबह से चल रही है. अगले पांच दिनों तक मौसम सूखा रहेगा. इससे नाॅर्थ इस्ट में पांच दिनों बाद हल्की बूंदा-बांदी होने की संभावना है, लेकिन उसके बाद गरमी बढ़ेगी. पटना में गरमी बढ़ेगी. बारिश की संभावना नहीं है. मौसम में हुए दोबारा बदलाव से ऐसा लग रहा है कि अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी.
पटना. पेसू क्षेत्र में निर्बाध बिजली की आपूर्ति को लेकर साल भर 11 और 33 केवीए के फीडरों के मेंटेनेंस के कार्य किये गये. जगह-जगह अंडरग्राउंड केबलिंग की गयी, ताकि पेसू क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा सके. लेकिन, रविवार रात 11:30 बजे आयी आंधी ने पेसू की तैयारी का हवा निकल दी.
हवा की रफ्तार को देखते हुए पेसू प्रशासन ने फीडर स्तरों पर बिजली की आपूर्ति को बंद कर दिया. इससे करीब 45 मिनट तक राजधानी अंधेरे में रही. हालांकि, हवा की रफ्तार कम हुई, तो धीरे-धीरे बिजली की आपूर्ति सामान्य की गयी. लेकिन, आंधी खत्म होने से बाद 11 केवीए के कई फीडर ब्रेकडाउन पर चले गये, जिससे दर्जनों इलाकों में बत्ती गुल हो गयी. वहीं, जिन इलाकों में बिजली की आपूर्ति बहाल की गयी, उनमें अधिकतर इलाकों में ट्रिपिंग की समस्या गहरी हो गयी.
कांटी फैक्टरी रोड में रात भर गुल रही बिजली : रविवार की रात्रि 12:15 बजे के बाद बिजली की आपूर्ति सामान्य होने लगी. लेकिन, फीडर ब्रेकडाउन होने की वजह से दर्जनों इलाकों में रात भर बिजली गुल रही. इसमें कांटी फैक्टरी रोड, हाउसिंग कॉलोनी, बहादुरपुर गुमटी, हनुमान नगर के कुछ इलाके, योगीपुर के कुछ इलाके, खेमनीचक का इलाका, विग्रहपुर का इलाका आदि शामिल हैं. हालांकि, सोमवार की सुबह छह बजे तक बिजली की आपूर्ति सामान्य हो गयी.
गहरा गयी ट्रिपिंग की समस्या
आंधी-पानी के बाद राजधानी में बिजली ट्रिपिंग की समस्या गहरा गयी. दर्जनों इलाकों में सुबह तक बिजली की आंखमिचौनी जारी थी. इसमें एजी कॉलोनी, सीडीए कॉलोनी, पटेल नगर, राजीव नगर, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, पोस्टल पार्क, करबिगहिया, सिपारा, पूर्वी-पश्चिमी रामकृष्णा नगर, राम लखन पथ, जयप्रकाश नगर, दशरथा, चांदपुर बेला, मीठापुर, संदलपुर, कुम्हरार, शनिचरा रोड आदि इलाकों में सुबह तक बिजली आती-जाती रही. इन इलाकों में छह घंटे में करीब पांच से सात बार बिजली आयी और गयी. पेसू प्रशासन ने बताया कि तेज हवा के कारण कुछ जगहों पर समस्या हुई थी, लेकिन रात्रि में ही ठीक कर बिजली की आपूर्ति सामान्य कर दी गयी. लोकल फॉल्ट की वजह से कहीं-कहीं रातभर बिजली गुल रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement