Advertisement
छावनी क्षेत्र में टॉल टैक्स वसूली शुरू
व्यावसायिक वाहन चालकों में काफी रोष दानापुर : सोमवार को छावनी क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले मालवाहक वाहनों से टॉल टैक्स वसूली शुरू की गयी है. पहली बार छावनी प्रशासन द्वारा छावनी क्षेत्र में व्यावसायिक वाहनों पर प्रवेश करने पर अनुज्ञप्ति शुल्क लागू किया गया है. इसको लेकर व्यावसायिक वाहन चालकों में काफी रोष व्याप्त है. […]
व्यावसायिक वाहन चालकों में काफी रोष
दानापुर : सोमवार को छावनी क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले मालवाहक वाहनों से टॉल टैक्स वसूली शुरू की गयी है. पहली बार छावनी प्रशासन द्वारा छावनी क्षेत्र में व्यावसायिक वाहनों पर प्रवेश करने पर अनुज्ञप्ति शुल्क लागू किया गया है. इसको लेकर व्यावसायिक वाहन चालकों में काफी रोष व्याप्त है.
छावनी क्षेत्र की पांच जगहों पर व्यावसायिक वाहनों से टॉल टैक्स वसूला जा रहा है. 30 राष्ट्रीय उच्च पथ पर छावनी प्रशासन द्वारा व्यावसायिक वाहनों से टॉल टैक्स वसूली किये जाने से हाथीखाना मोड़ व शाहपुर पुल पर वाहनों का जाम लग रहा है. इससे आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं पीपा पुल मोड़, इमलीतल व आनंद
बाजार में भी टॉल टैक्स वसूली की जा रही है. पर्षद के मुख्य अधिशासी पदाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में छावनी क्षेत्र में प्रवेश करने पर व्यावसायिक वाहनों से टॉल टैक्स वसूली की जा रही है.
इसकी राज्य सरकार के संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है. निजी वाहनों से टॉल टैक्स वसूली नहीं होगी. वही, एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि 30 राष्ट्रीय उच्च पथ पर टॉल टैक्स लेने का प्रावधान नहीं है. इसको लेकर नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद को जांच करने के लिए कहा गया है. श्री प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ राज्य सरकार के अधीन आता है और रख-रखाव राज्य सरकार करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement