21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाल में छिपकिली, 50 से अधिक बीमार

मनेर : मवार की देर रात को ग्यासपुर पंचायत के मोलीनगर गांव में एक तिलक समारोह में भोज के दौरान छिपकीली गिरी दाल खानें से चार दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये. इसमें ज्यादातर छोटे बच्चे शामिल है. सभी को इलाज के लिए मनेर पीएचसी में लाया गया. जानकारी के अनुसार मनेर मौली नगर […]

मनेर : मवार की देर रात को ग्यासपुर पंचायत के मोलीनगर गांव में एक तिलक समारोह में भोज के दौरान छिपकीली गिरी दाल खानें से चार दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये. इसमें ज्यादातर छोटे बच्चे शामिल है. सभी को इलाज के लिए मनेर पीएचसी में लाया गया. जानकारी के अनुसार मनेर मौली नगर निवासी नरेश राय के बेटे का तिलक समारोह था. समारोह के भोज में पुलाव के साथ चलने वाले दाल में छिपकीली गिर गयी, जिसे गिरने का लोगों का तब पता चला जब एक व्‍यकित की थाली में दाल के साथ मरी छिपकीली मिली.
डॉ मणी शंकर प्रसाद नें बीमार लोगों का इलाज किया. उन्होंने बताया कि दो घंटें तक सभी पर खास नजर रखना होगा. अस्पताल पहुंचनें वालों में दिलीप कुमार (20),नीरज कुमार(10),अंशु (13),रेखा (6),सुधीर (26),शिलु कुमार (20),रमेश (20),नवीन कुमार रिया (9),चचंल कुमारी (8), कोमल (6),अंशु (7),सोनम (5),पंकज (11),जुली (6),सन्‍नी कुमार (6), विकास (19),अमित (20),सुनील (18), गौतम (18), शशी (6),अनुष्‍का कुमारी (5),प्रिंस कुमार (8),शिवम (4),‍सच्चिदानंद (60),मुन्‍ना कुमार (32) वर्ष आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें